SHIVPURI की शान है अब मानव वेलफेयर का नवरात्रि महोत्सव, गरबा है आकर्षण का केन्द्र

Bhopal Samachar

शिवपुरी। 3 अक्टूबर, गुरुवार से नवरात्रि शुरू हो रही है। शिवपुरी जिले में माता की नवरात्रि की धूम रहती है। शिवपुरी शहर में आधा सैकड़ा स्थानों पर पंडाल सजना शुरू हो गए है लेकिन शिवपुरी शहर की शान है अब मानव वेलफेयर का नवरात्रि महोत्सव। इस वर्ष इस महोत्सव को 15 साल पूर्ण हो जाऐगें।

नवरात्रि अर्थात जगत जननी के उपासना के 9 दिन,इन 9 दिनो में मॉ के 9 नौरूपो की पूजा की जाती है। शिवपुरी मानव वेलफेयर सोसायटी की अगर हम बात करें तो सन 2011 में 30-35 लोगों ने मिलकर मानव वेलफेयर सोसायटी बनाई थी,इसका मुख्य उद्देश्य मनोरंजन का साधन नहीं हैं, बल्कि नवदुर्गाओं में पूरे 9 दिनों मां पार्वती के नौ रूपों की पूरी श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना की जाती हैं।  जिनमें मां पार्वती का प्रथम रूप शैलपुत्री ,द्वितीयं ब्रहाचारिण,तृतीयं चन्दघण्टेति कूष्माण्डेति चतुर्थकम्,पंचमं स्कन्दमातेति, षष्ठं कात्यायनीति च, सप्तमं कालरात्रीति, महागौरीति चाष्टमम् नवमं सिद्धिदात्री, च तवदुर्गा:प्रकीर्तिता:,उक्तान्येतानि नामानि,ब्रह्मणैव महात्मना की पूरे विधि विधान के साथ पूजा की जाता हैं।

मानव वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक राजेश ठाकुर निवासी भिण्ड हाल निवासी शिवपुरी ने बताया कि 2011 की बात हैं मेरे मन में विचार आया कि हम कुछ बड़ा और नया कर सकते हैं तो मैंने मेरे मिलने वाले मेरे दोस्त,रिश्तेदार, शहरवासियों के बात की, कि हम एक अलग से एक सोसायटी बना सकते हैं जिसमें हम कुछ अच्छा कर सकते हैं तो वहीं सोच-विचार कर हमने शिवपुरी मानव वेलफेयर सोसायटी बनाई। जिसमें पहले हमारे पास केवल 30 से 35 लोग ही थे,लेकिन आज हमारी सोसायटी में 125 सदस्य जुड चुके हैं।

इस हम अपनी इस सोसाइटी में नवरात्रि में गांधी पार्क में पूरी 9 देवियों को विराजमान करते हैं जिनकी पूरे नौ दिनों मां की विशेष पूजा अर्चना की जाती हैं और इस हर बार की तरह इस बार भी हम पूरे नौ दिनों सुबह 7 बजे से 10 बजे तक माताओं की पूजा करते हैं और 10 बजे आरती की जाती हैं वहीं शाम को 8 बजे महा आरती की जाती हैं। दुर्गे सप्तशती का पाठ भी किया जाता हैं।

तथा हमारी सोसायटी की विशेष बात यह हैं कि हम पूरे नौ दिनों तक संगीतमय आरती होती है। यह आरती  हमारी सोसायटी में हमारे शिवपुरी के सिंगर आकांक्षा गौड और अंकित सक्सेना आरती गाते हैं वहीं हम भक्तों को अपने अपने घर से दीपक लाने के लिए नहीं कहते, बल्कि हम हमारी सोसायटी की तरफ से ही आरती में दीपक जलाने के लिए देते हैं फिर चाहे 100 भक्त आरती कर रहे हो या फिर 500 भक्त, हम अमवे जी की '' करें भक्त हम आरती तेरी'' गाई जाती हैं।

जब भी हम महाआरती करते हैं तो गांधी पार्क की सभी लाइटें बंद करवा देते हैं जिससे केवल दीपकों का ही उजाला दिखाई देता हैं और वह नजारा किसी स्वर्ग से कम नजर नहीं आता हैं।

वहीं अगर हम बात करें नवरात्रि प्रोग्राम की तो हमारी सोसाइटी गरबा डांडिया महोत्सव रखती हैं जिसमें नौ दिनों तक गरबा डांडिया बच्चों,बड़ो के द्वारा किया जाता है जिसमें सीनियर और जूनियर टीमें होती हैं जिनको 9वें दिन सिलेक्ट करके 1 लाख तक का प्राइज दिया जाता हैं। वहीं कार्यक्रम में प्रोफेशनल टीमें पार्टिसिपेट करती हैं जिनकी की थीम,कोरियोग्राफर,डांस स्टेप्स आदि को देखकर प्रथम पुरस्कार,द्वितीय पुरस्कार,तृतीय पुरस्कार आदि दिया जाता हैं। हमारी सोसाइटी की सबसे खास बात यह हैं कि वह हारी हुई टीमों को भी प्राइज, सील्ड आदि देकर उनका मनोबल बढ़ाने का काम करती हैं। वहीं 10वें दिन रावण दहन भी किया जाता हैं। तथा सबसे लास्ट दिन भण्डारा भी करवाया जाता हैं।

इसके साथ ही हमारे नवरात्रि कार्यक्रमों की ग्वालियर,भोपाल, इंदौर तक के लोग डांडिया करने आता है। पिछली बार हमने इस कार्यक्रमों में ग्वालियर से इस प्रोग्राम के लिए जज बुलाये थे, इस बार भी बाहर से बुलाने को लेकर हमारी सोसायटी विचार कर रही हैं।

हर बार की तरह इस बार भी हमारी सोसाइटी के सदस्यों ने इस कार्यक्रम को करवाने के लिए 7100 रुपये की सहयोग राशि दी हैं जो की प्रत्येक सदस्य को देनी होती हैं जिनमें से पहले संतोष शिवहरे, सतीश कुमार शर्मा, मुकेश जैन, राजीव भाटिया,राजेश ठाकुर, हेमंत ओझा, पंकज जैन सुधीर राजोरिया, सुनीज जैन, विजय तिवारी, कमल कुमार गुप्ता,मनोज अग्रवाल, शैलेन्द्र मित्तल, सौरव गोंड, शिव कुमार गौतम, के.के. शुक्ला, विवेक श्रीवास्तव, राजेन्द्र राठौर,  प्रदीप शर्मा, संजीव शर्मा, रवि गोयल, रमेश बंजारा, दीपेश गोयल, गोविंद सोनी, नारायण सोनी, मनीष सोनी, पवन रमन अग्रवाल, सिद्धार्थ लडा,धमेन्द्र गोयल, चिराग मित्तल, पंकज माहेश्वरी,सुरज जैन,प्रागीत खेमरिया, आशीष मित्तल, शिव शंकर गुप्ता, वीपी पेटैरिया, अमन गोयल, राजेश जैन, अमित शिवहरे, अमित सहगल,अंकुर सहगल, वरूण भार्गव, रामेश्वर राठौर, अंकुश शिंगल, मनीष मित्तल, सौरव गुप्ता, ब्रजेश गुप्ता, दिलीप सिंगल, विक्की पाठक, विनोद शिवहरे, संजय शर्मा, रवि शंकर गुप्ता आदि हैं।