SHIVPURI NEWS - किड्स गार्डन स्कूल के स्टूडेंट्स ने मानव वेलफेयर के महोत्सव में किया गरबा, प्रथम स्थान

Bhopal Samachar

शिवपुरी। नवरात्रि के अष्टमी के दिन शिवपुरी शहर की शान है अब मानव वेलफेयर का नवरात्रि महोत्सव में शिवपुरी के प्रसिद्ध स्कूल किड्स गार्डन स्कूल के स्टूडेंट्स ने समा बांध दिया। गरबे की आकर्षक प्रस्तुति देखकर आयोजन एवं दर्शकों का मन मोह लिया।

मानव वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गांधी पार्क में आयोजित गरबा प्रतियोगिता में शहर के प्रतिष्ठित स्कूलों किड्स गार्डन,  सेंट वेनेडिक्ड,  हैप्पी डेज ,ईस्टर्न हाइट एवं अन्य ने भाग लिया । इस रंगारंग गरबा डांडिया प्रतियोगिता में किड्स गार्डन स्कूल के प्रतिभागियो ने गरबा के वास्तविक रूप को सरोकार करते हुए बहुत ही उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया द्वितीय पुरस्कार सेंट वेनेडिक्ड स्कूल के छात्रों को मिला ।

कार्यक्रम के प्रारंभ में मानव वेलफेयर सोसाइटी के मुकेश जैन ,संतोष शिवहरे ,सतीश शर्मा ,राजेश ठाकुर ने भारतीय संस्कृति और गरबा डांडिया के महत्व पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम के निर्णायक मंडल  श्रीमति दीपा शर्मा,श्रीमती कामना सक्सेना ,श्रीमती साधना भदौरिया ने किड्स गार्डन स्कूल की प्रस्तुति को अद्भुत बताया । समाजसेवी राजेंद्र राठौर, विवेक श्रीवास्तव प्राचार्य एक्सीलेंस स्कूल एवं समाज सेवी पंकज जैन ने विजेता स्कूलों के प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया।