SHIVPURI NEWS - पुलिस ने पकडा डबल मर्डर का आरोपी, मॉ और भाई को पीट पीटकर मार डाला था

Bhopal Samachar

पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के मायापुर थाना सीमा में आने वाले गांव रामपुर के डबल मर्डर का आरोपी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी ने शराब के लिए पैसे नहीं दिए जाने पर फावड़े से अपनी 110 साल की मॉ की हत्या कर दी और मॉ को बचाने आए भाई को भी पीट—पीटकर मार डाला और फरार हो गया।

जैसा की विदित है कि  रन्नौद की सीमा से लगे मायापुर थाना अंतर्गत ग्राम घिलोंदरा में सोमवार की सुबह 7 बजे राजा उर्फ राजवंत सिख ने अचानक से अपनी मां दिलीप कौर उम्र 110 साल पर फावड़े से सिर पर हमला बोला। बड़े भाई दर्शन सिंह उम्र 70 साल ने मां को बचाने का प्रयास किया तो राजा ने उसके सिर में भी एक के बाद एक कई बार लोहे का फावड़ा मार दिया। राजा के सिर पर खून सवार था और वह तब तक अपनी मां व भाई को मारता रहा, जब तक उनकी मौत नहीं गई।

यह पूरी घटना राजा के भतीजे ने खुद अपनी आंखो से देखी। इधर आरोपी राजा मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना पर एसडीओपी प्रशांत शर्मा, मायापुर टीआई नीतू सिंह, रन्नौद थाना प्रभारी अरविंद न खनियाधाना प्रभारी सुरेश शर्मा मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कर आरोपी पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

पुलिस ने राजवंत सिख को पास के ही गांव से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि झगडा जमीन को लेकर विवाद में हुआ था। मृतक मॉ के चार बेटे थे और चार में से राजा और दर्शन सिंह की शादी नहीं हुई थी। दो अन्य भाई अपने परिवार के साथ अलग अलग रहते थे। राजा और दर्शन सिंह के हिस्से में 9-9 बीघा जमीन आई थी। दर्शन सिंह ने अपनी जमीन को सौंदा कर दिया था। राजा उससे शराब पीने के लिए पैसे मांगता था और इसी विवाद में राजा ने अपनी मॉ दिलीप कौर और भाई दर्शन सिंह की हत्या कर दी।