SHIVPURI NEWS - खूबत घाटी पर प्याज से भरे ट्रक में जिंदा जल गए ड्राइवर और क्लीनर, पढिए मामला

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा थाना सीमा में आने वाली ग्वालियर-शिवपुरी फोरलेन बाईपास पर स्थित एक प्यास से भरे ट्रक में आग लग गई,इस आगजनी में ड्राइवर और क्लीनर को बाहर निकलने का समय तक नहीं मिला। वे दोनों जिंदा जल गए।

ट्रक प्याज लेकर कर्नाटक के बीजापुर से हरियाणा के फरीदाबाद जा रहा था। घटना मंगलवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे की है। टायर फट जाने से ट्रक पलट गया और सड़क पर घीसटते हुए चला गया इस कारण से उठी चिंगारी से ट्रक में आग लग गई।

आग इतनी तेज और भयानक थी कि ट्रक में फंसे ड्राइवर रिजवान अंसारी उम्र 32 साल और क्लीनर मोनू बडक उम्र 32 साल पलटे हुए ट्रक के केबिन से निकल नही पाए और जब तक आग ने पूरे ट्रक को अपने आगोश में लिया इस कारण ड्राइवर और क्लीनर ट्रक के साथ जिंदा ही जल गए।  मौके पर पहुंची दो फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। दोनों के शव बुरी तरह जल गए।

शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी और एसपी अमन सिंह राठौड़ ने मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि ट्रक राजस्थान के मांगेराम का था। रिजवान हरियाणा के मेवात और मोनू बड़क छत्तीसगढ़ का रहने वाला था।