शिवपुरी। मध्य प्रदेश पुलिस में आरक्षक के पद पर पदस्थ की पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पति का शिवपुरी जिले से दूर ट्रांसफर कर दे,जिससे उसका घर उजड़ने से बच जाएगा,और वह अपने अवैध रिलेशन से दूर हो जाएगा, वही उसकी आधी वेतन की मांग की है।
पत्नी ने मंगलवार को जनसुनवाई में बताया कि उसका पति आरक्षक है और वह वह पिछले कुछ समय से अवैध रिलेशनशिप में नर्स के साथ है। मेरा 8 साल का बच्चा है जो फिजिकली फिट नहीं है। मेरे साथ पति न केवल मारपीट करते वरन वह नर्स के साथ वह रिलेशन में हैं। मेरा जीवन बर्बाद हो गया है। घर खर्च को भी पैसा नहीं मिलता है। ऐसे में हमें न्याय दिलाएं।
महिला ने आरोप लगाया कि शादी के 10 साल हो गए लेकिन जब से आरक्षक पति उस नर्स के संपर्क में आए हैं तबसे हालात बिगड़ गए है। मेरी मारपीट करने लगे हैं और बच्चे को पालना मुश्किल हो रहा है। क्योंकि हाउस वाइफ से घर कोई सोर्स आफ इनकम नहीं है इसलिए बहुत परेशान हूं। इस संबंध में डीन और एस पी साहब को शिकायत कर चुकी हूं पर कार्रवाई कुछ नहीं होती।
हम जांच करा रहे हैं
हां हमारे यहां भी शिकायत पूर्व में आयी है। हम जांच करा रहे हैं। महिला का कहना है कि उसे आधा वेतन आरक्षक दे, इसमें 125 का आदेश कोर्ट से होता है। -
अमन सिंह राठौड़, एसपी शिवपुरी
कमेटी को भेजा है आवेदन
महिला ने नर्स के खिलाफ हमारे यहां आवेदन दिया है। चूंकि यह हमारे कैंपस का मामला नहीं, फिर -भी हमने कमेटी जहां परिवार के मामले निपटते हैं वहां आवेदन भेज दिया है। -
डॉ. डी धर्मदास, डीन मेडिकल कॉलेज, शिवपुरी