बैराड। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के बैराड़ थाना सीमा में रहने वाली एक विवाहिता पति से करवा चौथ की शॉपिंग करवाकर फरार हो गई और साथ में अपने 3 साल के बेटे को भी ले गई। पति ने पत्नि की हर संभव तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला अब परेशान पति ने इस मामले को लेकर बैराड पुलिस की मदद ली है और थाने में अपनी पत्नि की गुमशुदगी दर्ज करावाई है।
जानकारी के अनुसार सुनील पुत्र करन सिंह बाथम उम्र 26 साल निवासी वार्ड नंबर 5 थाना बैराड ने बताया की 16 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे पत्नी ज्योति बाथम को बाजार से करवा चौथ का सामान दिलाकर वापस घर छोड़ दिया था. इसके बाद मैं दुकान पर काम करने चला गया था।
शाम 5 बजे जब मैं घर गया तो घर पर ताला लगा मिला मेरी पत्नी ज्योति बाथम उम्र 25 साल एवं लडका वैभव बाथम उम्र 3 साल दोनों नहीं थे. जिनकी रिश्तेदारी में तलाश की लेकिन कोई भी जानकारी नहीं मिली। जिसकी शिकायत बैराड थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।