पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी कस्बे में पशु क्रूरता का एक मामला सामने आया है। इसमें एक ट्रक में एक बंदर का बच्चा रस्सी से बंधा था और परेशान हालत में दिखाई दिया। इसकी सूचना बजरंग दल के लोगों को मिली तो वह मौके पर पहुंचे और बंदर को उस चालक के चंगुल से आजाद कराया और वन विभाग को सूचना दी। वन अमले ने भी चालक के खिलाफ कार्रवाई की है।
रविवार की रात एक आयशर मिनी ट्रक किसी कर्मचारी का गृहस्थी का सामान छोड़ने पोहरी आया था। इसी दौरान मिनी ट्रक के केबिन में एक रस्सी से बंधे बंदर के बच्चें को आसपास के कुछ लोगों ने देखा तो एक युवक धर्मेन्द्र शर्मा ने मामले की सूचना बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को दी। मौके पर आए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मिनी ट्रक को घेरकर रस्सी से बंधे बंदर के बच्चे को आजाद कराया।
चालक बाबू खान ने बताया कि वह इस बंदर के बच्चे को शिवपुरी के बांकड़े मंदिर की घाटी से उठाकर पालने के लिए ही लाया था। चूंकि वह वाहन के अंदर उछल कूद कर रहा था, इसलिए उसने इस बंदर को रस्सी से बांध लिया था