SHIVPURI NEWS - गड्ढे में मिली गट्टा की लाश, रावत बंधुओं पर हत्या का आरोप, मर्ग कायम

Bhopal Samachar

नरवर। शिवपुरी जिले नरवर थाना की मगरौनी चौकी की सीमा में रहने वाले 40 साल युवक की लाश एक पानी से भरे गड्ढे में मिली है। बताया जा रहा है कि युवक 24 घंटे से घर से गायब था। परिजनों ने 5 लोगों पर हत्या का शक जाहिर किया है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि मर्ग कायम कर लिया है,जांच और पीएम की रिपोर्ट में जो सामने आएगा विधि अनुसार कार्रवाई की जाऐगी।

जानकारी के अनुसार कमल किशोरी उर्फ गटटा जाटव उम्र 40 साल मगरौनी नगर के वार्ड क्रमांक 15 में पुरानी मगरौनी में निवास करता था। गट्टा पिछले 24 घंटे से अपने घर गायब था। परिजन उसकी तलाश करते लेकिन वह नहीं मिला। बताया जा रहा है कि गट्टा की लाश मोहन सिंह गुर्जर गढौली के खेत के पास स्थित एक पानी से भरे गड्ढे में मिली। पुलिस ने मौके से लाश को बरामद कर पीएम कराते हुए मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।

मृतक की पत्नी बबीता जाटव ने पुलिस को इस मामले को लेकर एक आवेदन सौंपा है। मृतक की पत्नी बबीता जाटव ने बताया कि मेरे पति दो वर्ष से जगदीश रावत पुत्र मुलुआ रावत निवासी ग्राम डोंगरपुर चौकी मगरोनी थाना नरवर जिला शिवपुरी के यहाँ खेती किसानी का काम करते थे उसके बदले में एक साल में दो बीघा का अनाज मेरे पति कमल किशोर उर्फ गड्डा जाटव को देते थे पूर्व में जगदीश रावत और करण सिंह रावत में झगड़ा हुआ था।

जिस पर से करनसिंह रावत का कहना था की तू जगदीश रावत के यहाँ काम नहीं जायेगा। 6 अक्टूबर मेरे पति घर से निकले थे लेकिन उसके बाद घर लौटकर नहीं आए। पति की हर जगह तलाश की लेकिन वह नही मिले। उसके दूसरे दिन जानकारी मिली की मेरे पति की लाश मिली है।

मुझे शंका है कि मेरे पति कमल किशोर उर्फ गट्टा की मृत्यु में अटल रावत निवासी डोंगरपुर, करनसिह रावत निवासी डोंगरपुर, बल्ली रावत निवासी डोंगरपुर, कारे उर्फ गोविन्द रावत निवासी डोंगरपुर और सरदार पंजाबी निवासी मोहन सिंह के खेत के पास गढौली के द्वारा मेरे पति कमलकिशोर उर्फ गट्टा जाटव की हत्या कर सकते है इन लोगों पर पुलिस कार्यवाही की जावे।