खनियाधाना। खबर शिवपुरी जिले के खनियाधाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 03 की हैं जहां एक युवक ने तहसीलदार को आवेदन देते हुए बताया कि खनियाधाना के पटवारी ने 2 बार मेरे पिता के नाम पट्टे आए हुए हैं,लेकिन एक बार भी हमें पट्टा नहीं मिला हैं। इस संबंध में जब हम पटवारी से बार करते हैं तो वह मुझसे रिश्वत की मांग करते हैं और मैं पूर्व में 12000 रुपये फोन पे के जरिए कर चुका हूं,लेकिन आज तक मुझे पट्टा नहीं मिला हैं।
जानकारी के अनुसार अंकेश पुत्र भरत साहू निवासी वार्ड नं. 03 खनियाधाना शिवपुरी ने बताया कि मेरे पिता भरत साहू पुत्र जशरय साहू के नाम से सन् 2017-18 की आवासीय पट्टा सूची में मेरे पिता का नाम था लेकिन आज तक मेरे या मेरे पिता के नाम कोई भी पट्टा नहीं हुआ। 2017-18 का आवासीय पट्टा संबंधित हल्का पटवारी एवं नगर परिषद खनियाधाना के बाबू जीतू सेन ने मिलकर उक्त पट्टा की शीट किसी अन्य व्यक्ति के नाम से भरकर तथा उस व्यक्ति से मोटी रकम लेकर उक्त पट्टा उस व्यक्ति को दे दिया है।
जिसके बाद मैंने फिर से पट्टे के लिए आवेदन दिया तो तो सन 2023-24 की पट्टा सूची मैं मेरे पिता भरत पुत्र जशरथ साहू का नाम फिर से आ गया है लेकिन अब पटवारी बोल रहे है कि तुम्हारा पट्टा सन् 2017-18 मिल गया था अब दुबारा नहीं मिलेगा लेकिन मुझे या मेरे परिवार के किसी भी सदस्य को पट्टा नहीं मिला है। और यदि मिला है उसकी जांच करायी जाये और यह वर्तमान पट्टा फिर दुबारा से पैसे लेकर किसी अन्य व्यक्ति को दे देंगे।
तथा पटवारी रघुराम भगत द्वारा मुझसे पट्टा न देने एवं पट्टा देने के एवज में 20,000 रु. की अतिरिक्त रिश्वत मांगने तथा 12000 रु. पूर्व में फोन पे के जरिये अपने सहायक ऑपरेटर दिनेश लोधी के जरिये ले चुके है।
मेरा निवेदन हैं कि दोनों पट्टा सूची की उच्च स्तरीय जांच कराकर संबंधित पटवारी एवं नगर परिषद के बाबू जीतू सेन पर उच्च स्तरीय कार्यवाही की जावे।