SHIVPURI NEWS - दीपावली शुरू: कोर्ट रोड-सदर बाजार, मिर्ची बाजार में भारी वाहन प्रतिबंधित

Bhopal Samachar

शिवपुरी। आज मंगलवार को धनतेरस है आज से दीपावली का त्यौहार शुरू हो चुका है। धनतेरस के दिन से बाजारों में भारी भीड़ उमडना शुरू हो जाती है,इस कारण के शहर के मुख्य बाजार कोर्ट रोड,सदर बाजार और मिर्ची मार्केट में जाम के हालात बन जाते है। इस कारण यातायात पुलिस ने कोर्ट रोड-सदर बाजार और मिर्ची मार्केट में आटो सहित भारी वाहनों का गुरुवार तक रात 10 बजे तक प्रतिबंधित कर दिया है,इन मार्गो में केवल व्यापारी का समान लाने ले जाने वाले वाहन ही प्रवेश कर सकते है।

मंगलवार को धन तेरस और बुधवार को छोटी दीवाली का त्यौहार है और बडी दीवाली का मुख्य त्यौहार गुरुवार को रहेगा। चूंकि मुख्य रुप से शहर का बाजार कोर्ट रोड महावीर स्वामी मार्ग, सदर बाजार, मिर्ची बाजार और हलवाई खाना है। इसलिए इस रास्ते पर सर्वाधिक लोगों का आना जाना रहता है। एक भी भारी वाहन यहां से निकल जाए तो रास्ते में जाम के हालात निर्मित हो जाते हैं। ऐसे में न केवल बाजार आने वाले उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है वरन यातायात अवरुद्ध होने से यहां दुकानदारों के साथ साथ वाहनों से आने वाले उपभोक्ताओं को भी परेशानी रहती है। इस परेशानी से बचने के लिए यातायात विभाग ने मुख्य बाजार में नई व्यवस्था धनतेरस से लागू करने का प्लान तैयार किया है जो छोटी दीवाली और बडी दीवाली के दिन तक रहेगा।

बाजार में उमड़ी भीड़, कोर्ट रोड हुआ था जाम

कोर्ट रोड पर उपभोक्ताओं की आवक सर्वाधिक इसलिए रहती है क्योंकि शहर का यही सबसे अहम बाजार है। ऐसे में फुटकर दुकानदार भी यहां आकर ठेला लगा लेते हैं। लेकिन इस बार ठेलों के बीच सड़क पर एक अलग पंक्ति बनाई गई है। जहां से ठेले लगे हैं जिन पर दीपकों के साथ साथ, खील बतासे, पोस्टर, सजावट का सामान सहित अन्य दुकानें लगी है इससे रास्ता संकरा हो गया है लेकिन गरीब फुटकर दुकानदारों के लिए यह निर्णय रोजगार मिलने जैसा है। इस वजह से कोर्ट रोड की दुकानें जो अभी तकरीबन 100 हैं वह दोनों तरफ की दुकानों के बीच ठेले लग जाने से अब 100 दुकानदारों की तीसरी लाइन भी लग गई है।

खास बात यह है कि सोमवार को त्यौहार के एक दिन पहले बाजार में खरीदारी के लिए इतने लोग उम्र की यहां पानी ले जा रहे वाहन ने जब कोर्ट रोड पर प्रवेश किया तो इससे रास्ता जाम हो गया। आधा किलोमीटर के रोड के रास्ते को तय करने के लिए लोगों को 30 से 40 मिनट लग गए। क्योंकि दोनों तरफ ठेले थे और बीच में पानी के कंटेनर। वहां से निकलने की जगह नहीं थी। लेकिन जैसे-तैसे रास्ता मिला। जिसकी वजह से लोगों को परेशानी हुई और जाम के हालात भी निर्मित हुए। हालांकि यातायात विभाग ने मंगलवार से व्यवस्था में बदलाव की बात कही है।

ऑटो और कार से बनते है जाम के हालात

यातायात प्रभारी धनंजय शर्मा ने बताया कि वैसे तो हमने आज से ही सारी व्यवस्थाओं को बनाने का प्रयास किया है। लेकिन त्यौहार के दिनों में बाजार में लोगों की आवक अधिक रहती है और भारी वाहनों के साथ यदि कार, ऑटो चालकों को यहां से निकालना पड़ा तो रास्ता ही जाम हो जाएगा। इसलिए सुबह 8 से लेकर रात 10 बजे तक किसी भी प्रकार के भारी वाहनों को कोर्ट रोड, सब्जी मंडी, सदर बाजार और हलवाई खाने से नहीं निकाला जाएगा।

इसमें सिर्फ वही वाहन आ जा सकेंगे जो व्यापारियों के सामान से लदे हैं या फिर किसी माल को लेकर वह निकल रहे हैं। धनतेरस से लेकर दीपावली तक यह व्यवस्था लागू रहेगी।

नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई

हम मंगलवार सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक के लिए कोर्ट रोड, मिर्ची बाजार, सदर बाजार में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा चुके हैं जो तीन दिन चलेगा। इस दौरान इन पाइंट पर हमारे यातायात पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे साथ ही मोबाइल वेन भी रहेगी जो नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई करेगी।  धनंजय शर्मा, यातायात प्रभारी शिवपुरी