खनियाधाना। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के खनियाधाना सीमा में शाम एक पंचर की दुकान पर खुला पेट्रोल को लेकर एक बाइक सवार और दुकानदार में विवाद हो गया,इस विवाद में गुस्साए युवक ने दुकान को आग के हवाले कर दिया। घटना में पास खड़ा एक 14 साल का बालक बुरी तरह झुलस गया। घटना खनियाधाना क्षेत्र की नई बस्ती की है।
घायल बालक को पहले खनियाधाना के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। बाद में उसे जिला अस्पताल में भेज दिया गया। पुलिस ने दुकानदार और बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जिला अस्पताल में भर्ती 14 साल के सुमित नायक (बंजारा) के पिता मंगल सिंह नायक ने बताया कि वह कानपुर देहात के भोगनीपुर का रहने वाला है। वर्तमान में वह खनियाधाना में रहकर फेरी लगाकर मनिहारी का काम करता है। शनिवार की शाम मेरी बाइक पंचर हो गई थी। जिसे सुधरवाने के लिए मेरा बेटा सुमित पास की पंचर की दुकान पर गया था। यहां पंचर की दुकान पर पेट्रोल भराने एक बाइक चालक पहुंचा था, जिसका पेट्रोल भराने को लेकर दुकानदार से विवाद हो गया था।
इस विवाद से बाइक चालक ने गुस्से में माचिस की तीली जलाकर पेट्रोल डालते वक्त आग लगा दी। दुकानदार ने घबराकर पेट्रोल का जलता हुआ डिब्बा फेंक दिया था। जो पास खड़े मेरे बेटे के ऊपर गिरा था, जिससे बेटा बुरी तरह झुलस गया था। बेटे को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इस मामले में खनियाधाना प्रभारी सुरेश शर्मा का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में दुकानदार और बाइक चालक दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।