पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना की खोड चौकी सीमा में कुंए में एक 11 वर्षीय मासूम की लाश मिली थी। पुलिस ने शव को बरामद कर जांच शुरू कर दी,पुलिस ने जांच में पाया कि मासूम का हत्यारा उसका पिता ही निकला है उसने अपने दमाद और भाई को फसाने के लिए सोते हुए बेटे को उठाकर घर से कुंए मे फेंक आया था।
गणेश खेड़ा निवासी इस्कम लोधी उम्र 11 साल पुत्र हरी लोधी 15-16 सितंबर की रात अचानक लापता हो हो गया था। 16 सितंबर को पिता ने खोड़ चौकी में सूचना दी और बेटे के अगवा होने की बात कहकर अपने ही दामाद मजबूत लोधी व सगे भाई अरविंद लोधी पर संदेह जताया। 17 सितंबर को बच्चे की कुएं से लाश बरामद हो गई।
पुलिस मामले में विवेचना कर रही थी। एक दिन बच्चे की मां पुलिस चौकी पहुंची और बेटे की मौत के लिए पिता को जिम्मेदार बताया। भाई की मौत के लिए बहन ने भी पिता के खिलाफ बयान दिए। दादी ने भी यही बात पुलिस को बताई। पुलिस ने बच्चे के पिता हरी लोधी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बेटे की हत्या करना स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया है।