SHIVPURI NEWS - सरकारी अस्पताल से गायब हुआ इकवाल नमो नगर में मृत मिला

Bhopal Samachar

शिवपुरीं। शिवपुरी शहर के नमो नगर क्षेत्र के खेत में एक बुजुर्ग का शव पड़ा हुआ देखा गया। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे लेकर शव की पहचान कर ली है। बुजुर्ग तीन दिन पहले जिला अस्पताल से लापता हो गया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर बुजुर्ग के शव का पोस्टमार्टम कराया है।

जानकारी के मुताबिक फिजिकल थाना क्षेत्र के सईसपुरा के रहने वाले 72 वर्षीय इकबाल की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। 26 अक्टूबर को इकबाल बक्स जिला अस्पताल से लापता हो गए थे। बुजुर्ग के लापता होने की सूचना कोतवाली को दी गई थी। पुलिस बुजुर्ग की तलाश में जुटी हुई थी। लेकिन आज सुबह बुजुर्ग का शव नमो नगर क्षेत्र के राकेश कुशवाह के खेत में मिला था।

सूचना के बाद मौके पर कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर बुजुर्ग की पहचान सईसपुरा के रहने वाले इकबाल के रूप में की थी। एसआई सुमित शर्मा ने बताया कि बुजुर्ग के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। बुजुर्ग खेत तक किन हालातों में पहुंचा इसकी जांच की जा रही है। साथ ही उनकी मौत का कारण पता लगाने पोस्टमार्टम कराया गया है।