जिले में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस और विजयादशमी के अवसर पर संघ ने पथ संचलन निकाला। इस दौरान स्वयं सेवकों का जगह-जगह पुष्प वर्षाकर स्वागत किया गया। पथ संचलन के बाद स्वयं सेवकों ने एक दूसरे सहित जिलेवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं। गौरतलब है कि विजयादशमी के ही दिन 1925 में नागपुर में संघ की स्थापना हुई थी।
तात्या टोपे खेल मैदान से निकाला गया पथ संचलन
पथ संचलन के लिए सुबह 8 बजे सभी स्वयंसेवक तात्या टोपे खेल मैदान में एकत्रित हुए। यहां से पथ संचलन की शुरुआत हुई। यहां स्वयं सेवक कतारों में अस्पताल चौराहा, राजेश्वरी रोड़, गुरुद्वारा चौराहा, पुरानी शिवपुरी, नीलगर चौराहा, राजपुरा रोड़ भैरों बाबा मंदिर, खेड़ापति हनुमान मंदिर, झांसी तिराहा, माधव चौक, कोर्ट रोड होते हुए वापस तात्या टोपे खेल परिषर पंहुचे। यहां पहुंचकर पथ संचलन का समापन किया गया।
क्षत्रिय समाज ने निकाली विशाल रैली
विजयादशमी के अवसर पर क्षत्रिय समाज ने भी विशाल श्रीराम शोभा यात्रा निकाली। इस शोभायत्रा में सैकड़ों के संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग एकत्रित हुए। बेटियों ने भी इस शोभा यात्रा में हिस्सा लिया। रैली की शुरुआत चिंताहरण मंदिर से हुई। इसके बाद माधव चौक होते हुए कोर्ट रोड, अस्पताल रोड, अग्रसेन चौक होते हुए, दुर्गादास चौक पर माल्यार्पण करते हुए लव कुश वाटिका हीरो होंडा शोरूम के पास पहुंची। यहां श्री राम शोभा यात्रा का समापन हुआ। यहां क्षत्रियों ने शस्त्र पूजन किया। इस रैली में क्षत्रिय युवा संगठन शिवपुरी, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, करणी सेना भी शामिल हुई थी।