शिवपुरी। शिवपुरी शहर के लुधावली से लगी 900 मीटर रनवे की हवाई पट्टी को अब एयरपोर्ट बनाने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार ने गुरुवार को एमओयू साइन किया है। मौजूदा हवाई पट्टी भविष्य में 590 बीघा में एयरपोर्ट के रूप में विकसित की जाएगी। अब नागरिक उड्डयन विभाग आगे काम शुरू करेगा। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एमओयू की जानकारी साझा की है।
जानकारी के मुताबिक शिवपुरी शहर की करीब 110 बीघा में 900 मीटर रनवे की हवाई पट्टी है। बमुश्किल छोटे विमान उतरते थे। अक्सर हेलीकॉप्टर ही हवाई पट्टी पर उतरते आ रहे हैं। हवाई पट्टी को अब एयरपोर्ट बनाने के लिए मोहन सरकार ने गुरुवार को - एमओयू साइन कर दिया है। जिससे शिवपुरी की हवाई पट्टी का एयरपोर्ट बनने का रास्ता खुल गया है।
मौजूदा हवाई पट्टी का भविष्य में 590 बीघा (294 एकड़) में विस्तार हो जाएगा। एयरपोर्ट बनने से बड़े विमान भी शिवपुरी में आसानी से उतर सकेंगे। बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले सिंधिया 45 करोड़ रुपए जारी कर चुके हैं।
शीघ्र शिवपुरी में नवीन एयरपोर्ट बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने लिखा है कि गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में जारी विकास की श्रृंखला के बीच आज संसदीय क्षेत्र के मेरे परिवारजनों के लिए एक और शुभ समाचार आया है। शिवपुरी में बनने वाले हवाई अड्डे के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने एमओयू पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इसके बाद अब शीघ्र शिवपुरी में नवीन एयरपोर्ट बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है, इससे सिर्फ शिवपुरी नहीं बल्कि समूचे संसदीय क्षेत्र के विकास और उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा।
आगे क्या: निजी व वन भूमि अधिग्रहित होगी
एयरपोर्ट के लिए राजस्व की जमीन के अलावा निजी जमीन और वन भूमि अधिग्रहित की जाएगी। उसके बाद ही 590 बीघा में एयरपोर्ट बनाया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव तैयार होगा। निजी जमीन का मुआवजा देकर संबंधितों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी। वन भूमि जमीन लेने की की प्रक्रिया भी शासन स्तर से होगी।
एयरपोर्ट में करीब 590 बीघा जमीन जाएगी
एयरपोर्ट में करीब 590 बीघा जमीन जाएगी। शासन स्तर से निजी भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। वन भूमि भी एयरपोर्ट में आएगी। प्राप्त निर्देशों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। -
रविंद्र कुमार चौधरी, कलेक्टर शिवपुरी