हार्दिक गुप्ता कोलारसनामा कोलारस। शिवपुरी जिले की कोलारस जनपद की पंचायतों की वेंडर फर्म सरकार के साथ धोखाधड़ी कर रही है और लाखों रुपए का जीएसटी टैक्स की चोरी कर रही है। इस टैक्स की चोरी में कोलारस जनपद कार्यालय साथ दे रहा है। मामला गंभीर है जीएसटी के अधिकारियों को यह मामला संज्ञान में लेकर इन फर्जी फर्मो पर कार्रवाई टैक्स वसूली के करनी चाहिए। सागर जिले में ऐसी फर्मो पर एफआईआर तक दर्ज हो चुकी है।
वेंडर आई डी में बिलर बिल
ग्राम पंचायतों में करोडो रूपए के निर्माण किए जाते है। निर्माण सामग्री का क्रय किया जाता है और इनका पेमेंट भी आनलाइन किया जाता है। सरपंच और सचिव माल का बिल जनपद पंचायत कार्यालय में लगाते है ओर यहां से ऑनलाइन भुगतान संबंधित फर्म में किया जाता है। गुड्स के हिसाब के उस पर जीएसटी टैक्स भी लगाया जाता है यह फर्में सरकार से मटेरियल का जीएसटी टैक्स जो 5 प्रतिशत से 18 प्रतिशत तक होता है।
पेमेंट करने के लिए विभाग वेंडर आईडी क्रिएट करता है,इन बिलो को दर्पण पोर्टल पर चढाया जाता है,लेकिन कोलारस जनपद के अधिकांश पंचायत में दर्पण पोर्टल पर बिल स्प/ट दिखाई नहीं दे रहे है इन बिलो का बिलर कर दिया जाता है। जब यह बिल क्लीयर नही दिखाई दे रहे तो इन बिलो का लाखों का भुगतान कैसे हो जाता है यह अब समझ से परे है
धरातल नहीं है फर्मे, जीएसटी खा रही है
राधिका बिल्डिंग मटेरियल से ग्राम पंचायत पचावली ने 1 लाख 8 हजार का बिल्डिंग का मटेरियल खरीदा है और इस फर्म को 18 अक्टूबर 2024 को इसी फर्म के बिल क्रमांक 14275631 को 1 लाख 8 हजार का भुगतान किया है। इसी प्रकार इसी फर्म को बिल क्रमांक 14275631 को 80 हजार 750 रुपये का भुगतान 18 अक्टूबर को किया है। फर्म का जीएसटी टैक्स दिया गया है। लेकिन जब इस फर्म की तलाश की गई तो यह तलाशे नहीं मिल रही ओर इस फर्म ने जनपद से जीएसटी टैक्स की वसूली की है।
पंचायतों में फर्मो की जानकारी नहीं मिल सके,क्या मटेरियल खरीदा गया है और कितना टैक्स जीएसटी के रूप में लिया गया है इसकी जानकारी नहीं मिल सके इस कारण इन बिलो का बिलर कर दर्पण पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है।
कोलारस में ऐसी सैकड़ों फर्जी फर्मे कागजों में कारोबार कर रही है जो अस्तित्व में नही है। करोड़ों रुपए का भुगतान इन फर्जी फर्मो में किया जा रहा है और यह फर्मे जीएसटी सरकार से तो ले रही है लेकिन इस टैक्स को लेखा जोखा सरकार को नही दे रही है। इसी प्रकार की फर्जी फर्मो पर सागर जिले में टैक्स की वसूली की कार्रवाई की गई और फर्जी फर्मो के मालिक पर एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। अब देखना यह है कि शिवपुरी जिले में इन फर्जी फर्मो पर कब कार्रवाई होती है।