पोहरी। शिवपुरी जिले के गोवर्धन थाना सीमा में रहने वाले शिक्षक के बेटे की लाश कुँए में रविवार की सुबह मिली थी,प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है लेकिन परिजनों के बयान से यहां मामला संदिग्ध हो गया है। मृतक की पत्नि सहित परिजनों ने आज एसपी ऑफिस आकर इस मामले में तीन लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराने का आवेदन दिया है और पत्नि सहित परिजनों ने एसपी ऑफिस पर धरना शुरू कर दिया है।
शासकीय शिक्षक का पुत्र पंकज जाटव की पत्नि ने आवेदन के माध्यम से बताया कि 26 अक्टूबर की रात 2 से 3 बजे के बीच में भीकू जाटतं लेने आया था। मै इनके पीछे गइ त तीन लोग मुरारी जाटव, विष्णु परिहार (नगरा) तथा ध्रुव परिहार (नगरा निवासी) खड़े थे और मेरे पति को चारों लोगों एकड़ लिया और मुझसे कहा कि यदि तूने चिल्ला पुकारी और किसी को बताया तो तुम्हें जान से मार देगें और मेरे पति को अपने साथ लेकर चले गये।
मृतक की पत्नि रेजा जाटव ने बताया कि इस वाक्य से में भयभीत होकर घर आ गई और मैं सोचते सो गई फिर सुबह 5.00 बजे के लगभग मेरी नींद निकल गई और परिवार के सदस्य आ गये और मुझसे पूछा कि पंकज कहा है तो मैंने डर के कारण कहा था कि भैंसों को चराने गये है मेरा जेठ गैत में गया तो भैंसे गेंत में ही थी और गेट का ताला लगा पाया गया तो वे घर आकर कहा भैसे तो गेत में ही है और ताला भी लगा है।
लेकिन पंकज नजर नहीं आया तो पूरे परिवार ने देखना शुरू किया तो मेरे पति का लोअर गेत के पास कुंए के घाट पर पड़ा था। जब कुएँ मे उतर लोगा ने देखा तो मेरे पति की लाश मिली। रेखा जाटव का कहना है कि मेरे पति उन्हीं चारों लोगों ही मार दिया है,पति की मौत के बाद मुझे नही रहा, मुझसे परिवार वाले ने भी पूछा कि कैसे क्या हुआ तो उस समय परिवार वाले ने भी पूछा कि कैसे क्या हुआ तो उस समय मैं डर की वजह से कुछ भी नहीं बता पाई।
पति के अंतिम संस्कार के बाद मुझे सभी परिवार वालों ने और रिश्तेदारों ने मुझे हिम्मत दिलाई और मैने परिवार वालों को सारी बात बताई तो वे मुझे गोवर्धन थाना लेकर गये और मैंने वहां सारी घटना थाने में बताई। सोमवार को गोवर्धन थाने में मुझे पुन:बायानो के लिए बुलाया था तो मैने पूरी घटना बताई लेकिन गोवर्धन थाना पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की।