SHIVPURI NEWS - सरपंच संघ की भूख हड़ताल का इफेक्ट, हटाए गए CEO शैलेन्द्र आदिवासी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले की पोहरी जनपद के सीईओ शैलेन्द्र अवस्थी को आज कलेक्टर शिवपुरी रविन्द्र चौधरी ने तत्काल प्रभाव से पोहरी सीईओ के पद से पद मुक्त करते हुए शिवपुरी जिला पंचायत में कार्यालय में अटैच कर दिया है,वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में शिवपुरी जनपद सीईओ गिर्राज शर्मा को पोहरी जनपद के सीईओ के प्रभार सौंपे जाने के आदेश किए है।

कलेक्टर शिवपुरी ने अपने आदेश में लिखा है कि श्री शैलेन्द्र आदिवासी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत पोहरी जिला शिवपुरी के विरूद्ध जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई शिकायत जांच उपरांत सही पाये जाने एवं इनके कार्य व्यवहार के कारण जनप्रतिनिधियों में असंतोष व्याप्त होने से श्री शैलेन्द्र आदिवासी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, को अस्थाई रूप से कार्यालय जिला पंचायत शिवपुरी में कार्य संपादित किये जाने हेतु आदेशित किया जाता है।

सीईओ की कार्यप्रणाली के कारण सरपंच संघ ने गंगा माई की सौगंध खाते हुए भूख हड़ताल रविवार की सुबह से शुरू की थी। संघ का कहना है या तो पोहरी के सीईओ शैलेन्द्र आदिवासी हटेगें या हम सरपंच प्यासे मर जाऐगें।

पोहरी ब्लॉक के सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष मोहर सिंह धाकड़,अध्यक्ष केशव सिंह यादव ने बताया था कि शैलेंद्र आदिवासी चौथी बार पोहरी जनपद सीईओ बनकर पहुंचे हैं। अगर पोहरी जनपद को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है तो सीईओ को हटाना बेहद जरूरी है क्योंकि सीईओ ने जनपद में इतना भ्रष्टाचार फैला रखा है कि अब सरपंच संघ को मजबूरन होकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठना पड़ रहा है।

सरपंच संघ के उपाध्यक्ष संजय अवस्थी ने बताया कि पोहरी जनपद पंचायत की 79 ग्राम पंचायत के सरपंचों ने पोहरी चौराहे पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। जब तक पोहरी जनपद सीईओ को नहीं हटाया जाएगा या उन्हें निलंबित नहीं किया जाएगा तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। इसी अनिश्चितकालीन धरने का प्रभाव हुआ है कि पोहरी जनपद की सीईओ की कुर्सी पर कुंडली मार कर जमे बैठे शैलेन्द्र आदिवासी को आज यह कुर्सी दिन ली गई है।