SHIVPURI NEWS - BSNL का 4जी अवतार, अपने मॉडम से दूर होने पर भी फ्री वाई-फाई सुविधा

Bhopal Samachar

शिवपुरी। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अब प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए मैदान में अपनी तैयारी शुरू कर दी है। BSNL अब 4 जी के रूप में उतरने को तैयार है साथ में वह अपने ग्राहको के एक नए अवतार में नई-नई सुविधाएं देने की तैयारी कर रहा है। जिन उपभोक्ताओं के घर फाइबर कनेक्शन है, वह घर से दूर होने पर भी फ्री वाई-फाई सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। घर के अंदर व मॉडम की रेंज में रहने पर भी उपभोक्ता वाईफाई का इस्तेमाल कर पाते थे।

लेकिन बीएसएनएल ने यह नई सौगात देकर उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचाकर ध्यान आकर्षित कराया है। हालांकि फ्री वाईफाई की यह सुविधा जिला मुख्यालय शिवपुरी नहीं बल्कि दिनारा कस्बे से हुई है।

बीएसएनएल के अधिकारियों के अनुसार शिवपुरी शहर में 4जी मोबाइल सुविधा जल्द ही शुरू होने जा रही है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क विहीन 95 गांवों में भी 4वी मोबाइल नेटवर्क की सुविधा जल्द शुरू की जा रही है। 95 गांवों के लिए 18 नए टावर लगाए जा रहे हैं। इन मोबाइल टॉवर से कॉलिंग और इंटरनेट एक्सेस सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। अभी तक 14 से 15 गांवों में मोबाइल नेटवर्क शुरू भी हो गया है। शेष अन्य गांवों में भी दिसंबर 2024 तक नेटवर्क सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है।

एक्सेस पॉइंट से रेंज बढ़ाई, लॉगइन से अनलिमिटेड वाईफाई मिलेगा

दिनारा कस्बे में करीब 150 फाइबर कनेक्शन हैं। उपभोक्ता यदि घर से 100 मीटर दूर जाते हैं तो घर के मॉडम की वाईफाई रेंज से बाहर हो जाएंगे। लेकिन लॉगइन-पासवर्ड के जरिए दिनारा में हाईवे पर कहीं भी वाईफाई इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके लिए बीएसएनएल ने 150 से 200 मीटर दूरी पर एक्सेस पॉइंट (मिनी टॉवर) लगाए हैं। यह सुविधा जिले में सिर्फ दिनारा में पायलट प्रोजेक्ट पर शुरू हुई है। प्रदेश के भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में चार जगहों पर यह सुविधा चालू कर दी है।

40 टॉवर से 4जी नेटवर्क शुरू हो चुका

शिवपुरी जिले में पहले गांवों को कवर किया जा रहा है, बाद में सिटी को कवर किया जाएगा। इससे उपभोक्ताओं को मिलेगी सुविधा। 40 टॉवर से 4जी नेटवर्क शुरू हो चुका बीएसएनल का दावा है कि वर्तमान में 40 मोबाइल टावर पर 4जी नेटवर्क शुरू हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी 16 गांवों में 4जी नेटवर्क शुरू कर दिया है। इसके अलावा बीएसएनएल ने लाइव टीवी की सुविधा भी शुभारंभ कर दी है। इस सुविधा से बीएसएनएल फाइबर कनेक्शन पर वर्तमान में लगभग 300 टीवी चैनल की सुविधा नि:शुल्क दी जा रही है।

दिनारा कस्बे में पायलट प्रोजेक्ट

बात दें कि सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को मोदी सरकार में दूसरी बार दूसर संचार विभाग की जिम्मेदारी दी है। सिंधिया के दायित्व संभालते ही निजी कंपनी से पिछड़ रहा बीएसएनएल भी अब प्रतिस्पर्धा की दौड़ में शामिल हो गया है। दिनारा में पायलट प्रोजेक्ट के तहत वाईफाई कनेक्शन की सुविधा शुरू की है

इनका कहना है
बीएसएनएल ग्वालियर के प्रधान महाप्रबंधक के नेतृत्व में नेटवर्क विहीन 95 गांवों में मोबाइल नेटवर्क और दिनारा कस्बे में पायलट प्रोजेक्ट के तहत वाईफाई कनेक्शन की सुविधा शुरू की है। 40 मोबाइल टावरों से 4जी सुविधा चालू करा दी है। जिले में 95 मोबाइल टॉवर हैं जिनमें 18 नए शामिल हैं। -
आरके अग्रवाल , जिला प्रभारी, बीएसएनएल जिला शिवपुरी