SHIVPURI NEWS - BJP की नगर परिषद अध्यक्ष के पास नहीं है अपना मोबाइल नंबर, बंधक है लोकतंत्र

Bhopal Samachar

एक्सरे ललित मुदगल @ शिवपुरी। देश में महिला सशक्तिकरण का शोर है। सरकार महिलाओं को जागरूक करने के लिए प्रयास रही है। निर्वाचित संस्थाओं में आरक्षण देती है,लेकिन धरातल पर महिलाओं पर पद होते हुए भी प्रभावहीन है ताकत होते हुए भी पावर लैस है।

किसी भी निकाय के अध्यक्ष का पद एक जिम्मेदारी भरा होता है,अध्यक्ष पर नगर के विकास की जिम्मेदारी होती है,लेकिन अगर यह जहां जाए तो किसी नगर पालिका अध्यक्ष पर अपना स्वयं का मोबाइल नहीं है। पार्षद जो अध्यक्ष का चुनाव करते है उन पर भी अध्यक्ष  का नंबर नहीं है तो बड़ी हैरानी वाली बात है। अब इसको क्या लिखा जाए,क्या यहां लोकतंत्र बंधक है,अध्यक्ष अपना निर्णय नहीं ले सकती है,अपने निर्णय से नगर में कोई काम नहीं करा सकती है। 

पहले आप पढ़े पार्षदों से बातचीत के अंश

जब वार्ड क्रमांक 01
पार्षद सीमा गर्ग को फोन लगाया गया तब उनके पति दिलीप द्वारा फोन रिसीव किया ।
सवाल - क्या आप वार्ड क्रमांक 1 से पार्षद हैं ।
जवाब- हां मैं वार्ड क्रमांक 1 से पार्षद हूं ।
सवाल -  नगर परिषद अध्यक्ष प्रयाग बाई का मोबाइल नंबर है आपके पास ।
जवाब- उनका नंबर नहीं है मेरे पास ।
सवाल- पार्षद होकर अध्यक्ष का नंबर नहीं है आपके पास ।
जवाब- प्रयागबाई तो नाम की अध्यक्ष हैं अध्यक्ष तो भूपेंद्र यादव हैं उनका नंबर लिखिए 942548932

वार्ड क्रमांक 03 पार्षद गोपाल परिहार
पार्षद गोपाल परिहार से फोन पर बातचीत की गई
सवाल - नगर परिषद अध्यक्ष प्रयाग बाई का नंबर है आपके पास ।
जवाब- हां है लिखिए 9755812643 यह अध्यक्ष साहब का ही नंबर है,लेकिन यह नंबर अध्यक्ष पति बद्री प्रसाद परिहार का निकला।

वार्ड क्रमांक 04 पार्षद प्रमिला नरेन्द्र यादव निर्दलीय 
पार्षद प्रमिला नरेंद्र यादव को फोन लगाया तो यह फोन उनके पति नरेंद्र यादव ने उठाया
सवाल-नगर परिषद प्रयाग बाई का मोबाइल है आपके पास ।
जवाब-9425489323
सवाल—यह नंबर किसका है ।
जवाब-यह नंबर भोला भैया का है ।
सवाल-नंबर नगर पालिका अध्यक्ष प्रयाग बाई का चाहिए ।
जवाब- वह मोबाइल नहीं रखती है,उनसे हमे कोई काम नहीं पड़ता है
और उनके पति मोबाइल रखते है मेरे दूसरे मोबाइल में है,वह मोबाइल नहीं रखती है।

वार्ड क्रमांक 07  पार्षद शोभा बाई
पार्षद शोभा बाई को कॉल किया गया तब उनके पति द्वारा कॉल रिसीव किया गया एवं कॉल के दौरान की गई बातचीत
सवाल -आपके पास आपके नगर परिषद अध्यक्ष प्रयाग बाई का नंबर है
जवाब- उनका नंबर तो मेरे पास नही है मे भाई साहब से लेकर दिए देता हु मे तो भोले भाई साहब का  नंबर  रखता हु उनसे ही बात होती है।

वार्ड क्रमांक 08 पार्षद परमाल सिंह को फोन लगाया गया तब
सवाल - अध्यक्ष प्रयाग बाई का नंबर है क्या आपके पास ।
जवाब - अध्यक्ष मोबाइल नहीं रखती उनके हसबैंड रखते है उनका नंबर चाहिए तो मैं दे दूं ।
सवाल - क्या उनका न. 9755812643 है क्या ।
जवाब - हां यही है एक ही नंबर है उसके पास ।

वार्ड नंबर 09 के पार्षद प्रमिला पत्नि राजू ग्वाल भाजपा को कॉल किया
सवाल-आपके पास आपकी अध्यक्ष प्रयाग बाई का मोबाइल नंबर है ।
जवाब-मेरे पास उनका मोबाइल नंबर नहीं है और वह मोबाइल नहीं रखती है,उनके पति रखते है।
सवाल-वह नगर पालिका आती है।
जबाब-वह कभी नगर पालिका नही आती है,और ना ही किसी मीटिंग में आती है वह तो अपने आवास पर गोबर थाप रही होंगी।

वार्ड क्रमांक 10 की पार्षद मनिता ग्वाल को फोन लगाया गया तब उनके पति नरेंद्र द्वारा कॉल रिसीव किया गया ।
सवाल - आपके अध्यक्ष प्रयाग बाई का नंबर मिल सकता है क्या ।
जवाब- वह मोबाइल नहीं रखती है ।
सवाल -पब्लिक अपनी समस्या उन तक कैसे पहुंचाती है ।
जवाब -उनको कोई फोन नहीं लगाता वह थोरीना अध्यक्षता करती है उनके पास पावर नहीं है
सवाल -अध्यक्षता फिर कौन करता है ।
जवाब -भूपेंद्र सिंह यादव ही करते ।

बार्ड क्रमांक 12 पार्षद सुमित यादव से बातचीत की गई तब
सवाल -नगर परिषद अध्यक्ष प्रयागबाई का नंबर मिल सकता है।  
जवाब- अध्यक्ष का नंबर तो नहीं है लेकिन मे 10-15 मिनट में लेकर दे दूंगा।
सवाल- पार्षद के पास अध्यक्ष का मोबाइल नंबर ना होना बड़ी बात है।
जवाब- हमारे यहां अध्यक्ष निष्क्रिय है अध्यक्षी भूपेंद्र यादव करते है।  
सवाल- अध्यक्ष के पास पर्सनल मोबाइल है।
जवाब- नहीं उनके पति का नंबर है बद्री प्रसाद जी है।  

वार्ड 14 पार्षद रानी शर्मा को फोन लगाया गया तब उनके पति सौरभ शर्मा द्वारा फोन रिसीव किया गया
सवाल-नगर परिषद अध्यक्ष प्रयाग बाई का नंबर मिल सकता है क्या
जवाब-प्रयाग बाई का तो नहीं है लेकिन यहां अध्यक्ष है भोले यादव उनका नंबर दूं क्या
सवाल यदि नंबर नहीं है तब फिर जब अध्यक्ष से काम पड़ता है फिर कैसे संपर्क करते है। जवाब हम खुद ही सक्षम है हमको अध्यक्ष की जरूरत नहीं पड़ती है।

वार्ड क्रमांक 02 की पार्षद प्रयाग बाई है और नगर पालिका अध्यक्ष भी है
उनको कॉल किया तो उनके पति बद्री प्रसाद परिहार ने फोन रिसीव किया ।
सवाल-यह नंबर किसका है ।
सवाल यह नंबर मेरा है ।
जवाब आप कौन बात कर रहे है मै उनका पति बोल रहा हूं
सवाल मुझे अध्यक्ष साहब से बात करनी थी, वह अपना मोबाइल नहीं रखती है।
जबाव- वह मोबाइल रखती है वह रिश्तेदारी में रखती है, फिर अध्यक्ष पति ने एक मोबाइल नंबर नोट कराया।
उधर से पूछा जाने लगा आपको क्या बात करती थी। मैं उनको बता दूंगा में अध्यक्ष पति ही बोल रहा हू। आप मेरे को काम बता दे, फिर पूछा गया वह अध्यक्ष है उनका नंबर किसी भी पार्षद पर नहीं है, तो पब्लिक पर भी नहीं होगा। उन पर नगर की विकास की जिम्मेदारी है।
इधर से जबाब आया कि में उनका पति हूं वह कम पढी लिखी है

सवाल फिर पूछा गया है कि जब पढ़ी लिखी नहीं है तो वह फाइल कैसे साइन करती है। जवाब दिया गया कि जब सीएमओ साहब साइन कर देते है तो वह कर देती है। अध्यक्ष पति ने जो नंबर नोट कराया गया उस पर कॉल किया तो किसी अन्य महिला ने यह नंबर उठाया,पूछा गया कि अध्यक्ष साहब बात कर रही है तो उधर से कहा गया कि वह पूजा कर रही है,आपसे बात करा देते है,थोडी देर बाद इस नंबर पर पुन:कॉल किया तो यह नंबर बंद आने लगा।

कुल मिलाकर एक घंटे की मेहनत के बाद नगर पालिका परिषद बदरवास की अध्यक्ष प्रयाग बाई से बातचीत नहीं हो सकी। अधिकांश पार्षदों ने स्वीकार किया कि वह अध्यक्षी नही करती अध्यक्षी के सारे निर्णय भोला भैया करते है वही जब पार्षदो से नगर परिषद अध्यक्ष का नंबर मांगा गया तो सीधे भूपेन्द्र यादव का नंबर दिया गया।

कुल मिलाकर पार्षदो पर अध्यक्ष का नंबर नहीं है,बदरवास नगर पंचायत अध्यक्ष की सीट पिछले 6 बार से आरक्षित है तो ऐसे में माना जाए की वहां पर पिछले 6 बार से लोकतंत्र यहां बंधक है, बाहुबली का कब्जा है।