SHIVPURI NEWS - बेलगाम खाद्य अधिकारी कदम ने ADM का ओदश उड़ाया हवा में

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी के खाद्य अधिकारी गौरव कदम की कार्यप्रणाली शुरुआत से ही विवादित रही है,अब मामला एसडीएम आफिस से मिल रहा है कि एसडीएम शिवपुरी दिनेश चंद्र शुक्ला का आदेश को जेएसओ शिवपुरी गौरव कदम ने अहमियत ना देते हुए हवा में उडा दिया है। इस आदेश पर गौर कर तो एक जानकारी देने के विषय में गौरव कदम को एसडीएम ने आदेशित किया था कि संबंधित को आप 3 दिवस में जानकारी उपलब्ध कराएं लेकिन लगभग एक पखवाडा बीत जाने के बाद भी गौरव कदम ने जानकारी नहीं थी और संबंधित व्यक्ति को जानकारी देने से साफ मना कर दिया है।
 
जानकारी मिल रही है कि जब जेएसओ गौरव कदम पोहरी के खाद्य अधिकारी थे उस समय की जानकारी के लिए आरटीआई एक्टिविस्ट ने सूचना के कानून का उपयोग करते हुए जानकारी मांगी थी लेकिन सूचना के अधिकार के प्रथम 30 दिवस निकल जाने के बाद भी गौरव कदम ने जानकारी उपलब्ध नहीं कराई इस आरटीआई की अपील एसडीएम शिवपुरी दिनेश चंद्र शुक्ला को की गई। एसडीएम शुक्ला ने खाद्य अधिकारी शिवपुरी गौरव कदम को जानकारी देने के लिए पत्र लिखा था और संबंधित को 3 दिवस के अंदर जानकारी दी जाए,लेकिन गौरव कदम ने अपर कलेक्टर के इस पत्र का मान नही रखते हुए जानकारी देने से मना कर दिया है।

क्या मांगी गई थी जानकारी
बताया जा रहा है कि खाद्य अधिकारी गौरव कदम ने पोहरी में शासकीय उचित मूल्य की दुकानो का नियम विरूद्ध आवंटित कर दिया था। इस आवटन में लाखों रुपए का सरकारी गेहूं खुद बुर्द कर दिया गया था। अगर यह जानकारी सार्वजनिक होती है तो गौरव कदम संकट में आ सकते है इस कारण ही गौरव ने अपर कलेक्टर के इस आदेश की अवहेलना की है।