शिवपुरी। मोबाइल के इस युग में जब घर गृहस्थी के लोग अपने काम धाम में मस्त हैं। और परिवार के बुजुर्ग कहीं आ जा नहीं सकते, ऐसे में उन बुजुर्ग सदस्यों से मुलाकात कर उनके घर पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्य पहुंचे और उन्होंने पहले अपने वरिष्ठ साथियों से सुख-दुःख की बातचीत की और फिर उनका सम्मान भी एसोसिएशन पदाधिकारियों द्वारा सामूहिक रूप से किया गया।
दरअसल जिले में पेंशनर्स सदस्यों की संख्या 5 हजार से अधिक है,और इनमें से 80 साल की उम्र के वह सदस्य जो अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सम्मान समारोह के लिए मंगलम भवन इसलिए नहीं पहुंच सके क्योंकि वह आने में असमर्थ थे। इस वजह से पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सक्सेना, उपाध्यक्ष संतोष जैन और कोषाध्यक्ष एच डी माहौर एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्यों के निवास पर पहुंचे और उनको अंगवस्त्र, फूलमाला पहनाकर उनके चरण छूकर कहा आपके सानिध्य में रहकर कर्मचारियों ने आपसे मार्गदर्शन के साथ साथ आपका साथ लिया है।
हम सबने तय किया कि क्यों न हम सब मिलकर उनके यहां पहुंचे जहां कोई नहीं पहुंचता। इसलिए 80 साल या अधिक उम्र के वरिष्ठ जनों के घर पहुंचकर उनके साथ के गुजारे दिनों की चर्चा की और पुराने साथियों का जिक्र कर उस समय की कई यादों के ठहाके भी लगाए। कई यादों का स्मरण कर आंखें भी नम हुई।
इन सदस्यों के निवास पर पहुंचे पेंशनर्स
सेवानिवृत सिविल सर्जन डॉ बी एल यादव, जिला आयुर्वेद अधिकारी से सेवानिवृत डॉ एम के बांझत, सहायक संचालक उद्योग सुरेश चंद्र सक्सेना, सेवा निवृत डिप्टी कलेक्टर के एल राय, सेवानिवृत्त शिक्षिका सरोज बालंबे, सेवानिवृत कंपाउंडर रियाज अहमद, एकाउंटेंट आर एस सर्राफ, पेंशनर्स सदस्य राम जानकी शर्मा पत्नी भैरव लाल शर्मा, सरोज शुक्ला पत्नी प्रेम शंकर शुक्ला के नाम शामिल हैं।