हार्दिक गुप्ता कोलारसनामा कोलारस। कोलारस नगर में स्थित सी एम राइज स्कूल में अतिथि शिक्षक भर्ती में पैसे मांगने का मामला सामने आया है पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पैसे न देने पर अतिथि की रिक्वेस्ट सी एम राइज में पदस्थ अतिथि शिक्षक द्वारा डिलीट कर दी गई
मंजू कुशवाह ने बताया कि कोलारस नगर के सी एम राइज स्कूल में एसएस 3 लैब के लिए 2 पद खाली थे जिसमे बुलबुल श्रीवास एवं में मंजू कुशवाह का अलॉटमेंट हुआ था,बुलबुल श्रीवास का 186 स्कोर था और मेरा 193 का स्कोर था,मेरे को ज्वाइन कराने के लिए शाला प्रभारी राकेश कुलश्रेष्ठ ने 50 हजार रुपए मांगे गए मेरे नहीं देने पर बुलबुल श्रीवास को सिलेक्ट कर लिया,उसका स्कोर मेरे से 7 अंक कम था। मंजू का कहना था कि पैसा ना मिलने पर जगदीश श्रीवास ने मेरी रिक्वेस्ट डिलीट कर दी।
जगदीश श्रीवास पर आईडी पासवर्ड को लेकर लगे है पूर्व मे भी आरोप
सी एम राइज स्कूल मे पदस्थ अतिथि शिक्षक जगदीश सेन पर शाला प्रभारी के आईडी पासवर्ड होने का मामला पहले से ही विवादास्पद रहा है पूर्व में भी इन पर शाला प्रभारी के आईडी पासवर्ड से स्कूलों अतिथियों के पदों में छेड़छाड़ के आरोप लग चुके है हालांकि उन्हे विभागीय तौर पर ही निपटा लिया गया।
इनका कहना है
जो आरोप लग रहे है मिथ्या है दीपावली के समय चल रहा है भगवान राम पर भी आरोप लगे थे जो मिथ्या थे निराधार थे राकेश कुलश्रेष्ठ, प्राचार्य सीएम राइज स्कूल कोलार