SHIVPURI NEWS - बाहुबली सरपंच यादव को नहीं मिली रिश्वत तो काट दिए 60 लोगों के नाम

Bhopal Samachar

शिवपुरी। आज मंगलवार को आयोजित सुनवाई में बदरवास जनपद की ग्राम पंचायत खुरई में निवास करने वाले लगभग 1 दर्जन लोग कलेक्टर के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे,आरोप था की गांव के बाहुबली सरपंच ने सेक्रेटरी के साथ मिलकर लगभग 5 दर्जन पात्र लोगों के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाली कुटीरो की सूची में काट दिया। सरपंच ने प्रतिकुटीर 7 हजार की रिश्वत मांगी थी,ग्रामीणों ने देने से मना कर दिया तो नाम काट दिए है

जानकारी के अनुसार दिग्विजय यादव छोटू यादव शिशुपाल र्धमवीर अरविन्द मुलायम सुनील यादव व अन्य ग्राम पंचायत खजूरी थाना बदरवास के लोगों ने बताया कि हमारा नाम प्रधानमंत्री आवास के लिए आ चुका था लेकिन अधिकारियों द्वारा जांच में यह बताया गया कि हमारे पास पक्के मकान है जबकि हम कच्चे मकानों में निवास करते है। जिस कारण हमारे नाम प्रधानमंत्री आवास से हटा दिये गये।

गांव के रहने वाले लोगों का कहना है कि गांव के सरपंच सतवीर सिंह यादव ने हमसे 7 हजार रुपये की मांग की थी व कहा था कि कसम खाओ अगली बार वोट मुझे ही दोगे जब हमारे द्वारा पैसे व कसम नहीं खाई गयी तो सरंपच व सचिव ने मिल कर पटवारी द्वारा गलत रिपोर्ट बनाकर हमारा नाम हटा दिया है। 

कसम खिलवाने की पुरानी आदत, हत्या के आरोप में फरार

सरपंच सतवीर यादव का कसम खिलवाने की पुरानी आदत है,बीते 20 नंबर 2011 में सरपंच सतवीर यादव ने अपने साथियों सहित ग्राम बक्सपुर में रहने वाले अवधेश यादव पर हमला कर दिया था। मामला चुनाव में वोट डलवाने को लेकर हुआ था,सरपंच कसम खिला कर रहा था कि मेरे कहने से वोट डालोगे,इस बात पर विवाद हुआ और अवधेश यादव मे कुल्हाडी मार दी थी जिससे उसका सिर फट गया था। यह विवाद विधानसभा चुनाव के दौरान हुआ था। सरपंच पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था। बताया जा रहा है कि सरपंच अभी तक फरार है।

बाहूबली है सरपंच,नेताओं पर पकड़

सरपंच सतवीर सिंह यादव की नेताओं पर पकड है वह नेताओं से अपने क्षेत्र में चुनाव जिताने का ठेका लेता है यह लड़ाई भी विधानसभा चुनावो के चुनाव को लेकर हुई है। इस मामले में पहले 323,324,294 और 506 की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद घायल अवदेश की हालत गंभीर हो गई और उसे ग्वालियर भर्ती करना पडा था,उसके बाद पुलिस ने धारा 307 की धारा में इजाफा किया गया था। सरपंच सतवीर की राजनीतिक पकड़ होने के कारण उसकी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई वही राजनीतिक दबाव के चलने के कारण सरपंच सतवीर से इस प्रकरण में पुन:रीएमएलसी करवाई गई है और माना जा रहा है कि इसमें धारा 307 विलोपित हो सकती है। 

इनका कहना है

इस मामले में रीएमएलसी हुई है,जो आगे निष्कर्ष निकलेगा उसी हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। - रवि चौहान टीआई बदरवास