हार्दिक गुप्ता @ कोलारसनामा कोलारस। शिवपुरी की जनपद पंचायत कोलारस की ग्राम पंचायतों में मटेरियल सप्लाई करने वाली फर्मे करोड़ों रुपए की जीएसटी टैक्स की चोरी कर रही है। इन फर्मो के बिल पंचायतों के दर्पण पोर्टल पर दर्ज है जीएसटी टैक्स सहित भुगतान प्राप्त कर रही है लेकिन यह फर्मे धरातल से चोरी हो चुकी है इन फर्मो का अब पता नहीं चल रहा है।
जैसा कि विदित है कि कोलारस में जनपद की पंचायतों में लगातार निर्माण करा कराए जा रहे है और निर्माण कार्य के लिए सरिया बजरी रेत और सीमेंट का क्रय होता है निर्माण एजेंसी पंचातय मटेरियल बाजार से क्रय करके निर्माण कार्य कराती है। इस मटेरियल का बिल लिया जाता है और ऑनलाइन पेमेंट बिल वाली फर्म को जीएसटी सहित किया जाता है।
कोलारस की जनपद की आधा दर्जन पंचायतों में श्री श्याम ट्रेडर्स ने एक साल में लगभग 3 करोड़ का मटेरियल सप्लाई किया है और इसका भुगतान भी आनलाइन लिया गया है। इस फर्म के बिल दर्पण पोर्टल पर अपलोड है लेकिन बिल बिलर कर दिए गए है। सरपंच और सेकेट्री ने मिलकर फर्जी फर्मो के बिल लगाए है,इस कारण इन बिलो को बिलर कर दिया है। श्याम ट्रेडर्स के बिल पर जो मोबाइल छपा है वह अब सेवा में नही है और पता फर्म पर अंकित है उस पते पर फर्म ही नहीं है। श्री श्याम ट्रेडर्स की फर्म पर खतौरा अंकित है लेकिन यह फर्म खतौरा में उपलब्ध नहीं है।
श्रीश्याम ट्रेडर्स ने जनपद पंचायत की सूआटोर,सेसई खुर्द बदरवास,नेतवास,पहाडी सिंगराई,बैडारी,कुमरौआ कालोनी,मोहरा,चंदौरिया,सरजापुर,देहरदा गणेश,पहाडी,उनाई,कोटा नाका,खैरोना ओर गुडा,गुगारी सहित कई पंचायतो को माल दिया है। इसमें सबसे बडी बात यह निकलकर आई है कि खतौरा में स्थित फर्म से कोटा नाका पंचायत माल खरीदा फर्म के पते और पंचायत की दूरी लगभग 70 किलोमीटर से अधिक है।
इसी प्रकार राधिका ट्रेडर्स पता कुमरौआ गांव फर्म ने कोलारस की जनपद पंचायत की पचावली,अटारा,गणेश खेडा,अटरूनी,डेहरवारा,राई,इमलावदी,चंदौरिया,बैहटा,सेसई खुर्द, साखनौर, रिजौदा, बिजरी, लेवा, बैडारी, नेतवास, सरजापुर, भाटी, बसाई, गुंगारी, धुंआ, सूआटौर, रांची, सुरवाया, चकरा और खैराना पंचायत को माल दिया है। पिछले एक साल में तीन करोड की बिल दिए है और आनलाइन भुगतान भी प्राप्त हुआ है,लेकिन यह फर्म अपने पते पर नही है,इसमें सबसे खास बात है कुमरौया से बसाई लगभग 50 किलोमीटर है।
इस मामले को लेकर पंचायतो की कर्ताधर्ता से इन फर्मो के विषय में बातचीत की तो वह फर्मो का पता नही बता सके। प्रोपराइटर का नहीं बता सके। कुल मिलाकर कोलारस जनपद पंचायत की पंचायतों में निर्माण काम किस प्रकार की धांधली हुई है माल कहा से खरीदा है पता नही,फर्म अस्तित्व में नही है। जीएसटी टैक्स भुगतान के समय वसूला गया है। यह फर्मे 6 करोड़ का भुगतान लेकर जीएसटी टैक्स को डकार गई इस जीएसटी टैक्स की वसूली अब सरपंच और सेक्रेटरी से होनी चाहिए।
सुआटोर ग्राम पंचायत के सचिव चंद्रभान धाकड़ से इस विषय में बातचीत की,पूछा गया कि जिस फर्म से आपने लाखों रुपए का माल खरीदा है यह फर्म कहा है तो सचिव साहब निरुत्तर हो गए। इसी प्रकार कई पंचायतों के कर्ताधर्ताओं ने यह सवाल उठाते हुए फोन काट दिया।
आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है इस मामले का जांच कराते है और जो भी विधि अनुसार कार्रवाई की जाऐगी। हिमांशु जैन जिला पंचायत सीईओ शिवपुरी