नरेंद्र जैन खनियांधाना। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के खनियाधाना थाना की सीमा में आने वाले एक गांव मे निवास करने वाले नवविवाहित जोड़े की मौत होने की खबर मिल रही है। बताया जा रहा है कि नववधू फांसी के फंदे पर लटकी मिली और उसका पति जमीन पर मृत अवस्था में मिला है। प्रथम दृष्टया मामला आपसी लड़ाई के बाद आत्महत्या का लग रहा है। युवक ने जहर खाया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी े अनुसार खनियाधाना थाना सीमा में आने वाले गांव चमरौआ में निवास करने वाले विनोद जाटव उम्र 28 वर्ष पब्जी गेम खेलता था और पब्जी गेम पर उसकी मुलाकात दिल्ली में रहने वाली युवती अंजली कुशवाह उम्र 24 वर्ष हो गई दोनों मिलकर ऑनलाइन पब्जी खेलते थे।
बताया जा रहा है कि विनोद और अंजली को आपस में पब्जी खेलते खेलते प्यार हो गया,विनोद पढाई के बहाने दिल्ली चला गया और वहां इन दोनो में प्यार भरी मुलाकाते होने लगी। परिवार के शुरुआती विरोध के बाद विनोद और अंजली ने 4 माह पूर्व लव मैरिज कर ली और अंजली को लेकर अपने गांव चमरौआ आ गया था।
आज शुक्रवार की सुबह 8 बजे तक कमरे के गेट नहीं खुला तो घर वालो ने दरवाजे को खटखटाया तो गेट नहीं खुले और किसी प्रकार की अंदर से आवाज नहीं आई तो परिजनों का मन आशंका से भर गया। परिवार के सदस्यों ने गेट के ऊपर बने रोशनदान से अंदर झांककर देखा तो युवती फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी और युवक जमीन पर डाला हुआ था जिसकी सूचना तत्काल खनियाधाना थाना को दी गई इसके बाद खनियाधाना थाना पुलिस तथा खनियाधाना तहसीलदार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़ा गया और दोनों सबों को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा बनवाकर पीएम के लिए भेज दिया गया है
खनियांधाना थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया और कमरे के सीन को देख कर ऐसा लग रहा है कि मृत्यु के पूर्व दंपति में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ हो और फिर युवक ने जहर खाया और युवती ने पंखे पर फंदा लगा कर फांसी लगाई है जिससे दोनों की मौत हो गई है क्योंकि कमरे में एक मोबाईल फोन टूटा हुआ पड़ा था साथ ही कुछ सामान पड़ा हुआ था और दोनों के हांथों पर मेहंदी से एक ही हैंडराइटिंग में दोनों के नाम लिखे हुए थे और युवती की सिन्दूर से ताजी मांग भरी हुई थी फिलहाल मर्ग कायम करके पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोनों का पीएम करा कर दोनों शव परिजनों को सौंप दिए है।