शिवपुरी। असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक दशहरे को मनाने की तैयार शिवपुरी शहर में शुरू हो चुकी है,शिवपुरी शहर में तीन स्थानो पर रावण दहन किया जाएगा,इसके लिए जहां रावण दहन करने वाली समितियो ने तैयारी शुरू कर दी है वही यातायात पुलिस ने भी अपना यातायात का रूट प्लान कर लिया है।
पंजाबी परिषद शिवपुरी द्वारा सिद्धेश्वर मंदिर प्रांगण पर रात्री में 07.30 बजे एवं मानव वेलफेयर सोसायटी शिवपुरी द्वारा गांधी पार्क पर 08.30 बजे तथा नरसिंह मंदिर समिति द्वारा काली माता मंदिर झाँसी रोड पर 09.30 बजे रावण दहन का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
जिसमें चल समारोह भी निकाला जायेगा। 12 नवंबर को शाम 05.00 बजे से 10 बजे तक आमजन के सुगम यातायात में कोई परेशानी न आये यातायात व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन किया गया है।
सिद्धेश्वर मेला ग्राउंड रावण दहन व्यवस्था
1. सिद्धेश्वर मेला ग्राउंड पर रावण दहन के दौरान दो बत्ती से आने वाले सभी वाहन फिजिकल की तरफ डायवर्ट रहेंगें। मुख्य कार्यक्रम स्थल सिद्धेश्वर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेगें। केवल रावण दहन देखने आने वाले वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा जो निर्धारित पार्किंग स्थल हुसैन टेकरी पर वाहनें की पार्किंग करेंगें।
2 इसी प्रकार पुराना बस स्टैंड की तरफ से आने वाले वाहन नीलगर चौराहा एवं धर्मवीर घाटी तरफ डायवर्ट रहेंगें। हुसैन टेकरी से सिद्धेश्वर की तरफ जाने वाले सभी वाहन प्रतिबंधित रहेगें।
3.मेला ग्राउंड में रावण दहन देखने वाले लोगों के वाहनों की लिए पार्किंग व्यवस्था हुसैन टैकरी पर रखी गई है।
काली माता मंदिर रावण दहन व्यवस्था
1. काली माता मंदिर पर रावण दहन के दौरान आईटीआई से आने वाले सभी वाहन गुना नाका एवं इमामबाड़ा की तरफ डायवर्ट रहेंगें। आईटीआई से काली माता मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगें।
2. इसी प्रकार झांसी तिराहा से काली माता मंदिर की ओर जाने वाले वाहन खेड़ापति मंदिर से राजपुरा रोड होकर डायवर्ट रहेंगें। खेड़ापति से काली माता मंदिर की एवं नीलगर चौराहे से काली माता मंदिर की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेगें।
3. काली माता मंदिर पर रावण दहन देखने आने वाले लोगों के लिए पार्किंग व्यवस्था ईदगाह के सामने रहेगी।
गांधी पार्क रावण दहन व्यवस्था
1. गांधी पार्क पर रावण दहन के दौरान वीआईपी रोड से आने वाले वाहन लाल कॉलेज रोड की ओर डायवर्टेट रहेंगें। एवं कस्टम गेट की तरफ से आने वाले वाहन हंस बिल्डिंग की तरफ डायवर्ट रहेंगें।
2. गांधी पार्क में रावण दहन देखने आने वाले लोगों के वाहनों के लिए पार्किंग गांधी पार्क के अंदर ही पार्किंग व्यवस्था की गई है। यातायात पुलिस शिवपुरी रावण दहन कार्यक्रम देखने आने वाले लोगों से अनुरोध करती है कि अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्क करें।