शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले की खनियाधाना तहसील की है जहां एक अनोखा अभियान चलाया गया इस अभियान को एक पंखा पूर्वजों के नाम अभियान से सरकारी स्कूलों के लिए पंखे जुटाये गये जिसकी सराहना करते हुए कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी सीईओ जिला पंचायत हिमांशु जैन व डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार ने कहा यह एक अनोखा अभियान है।
जानकारी के अनुसार खनियाधाना में श्राद्ध की "श्रद्धा" से उपहार का नवाचार कर बीआरसीसी की टीम संजय भदौरिया राजेश देव पाण्डेय व आरून खान ने एक अनोखा अभियान एक पंखा पूर्वजों के नाम चलाया जिसमें कुछ ही दिनों में लोगों ने 36 पंखे जुटाये जल्द ही इन पंखों को सरकारी स्कूल के कक्षों में लगवाया जाएगा जिससे बच्चों को इस गर्मी में ठंडी हवा मिल सके
अभियान के अंतिम दिवस डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार ने उपहार के इस नवाचार की सराहना करते हुए कहा कि यह एक अनूठा अभियान है। इससे आम लोगों में भी स्कूलों व वहां के बच्चों के प्रति लगाव एवं जिम्मेदारी का भाव प्रबल होगा व अन्य लोग भी प्रेरणा लेंगे इधर कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी व सीईओ जिला पंचायत हिमांशु जैन ने भी इस अभियान की प्रशंसा करते हुए अपेक्षा की है कि अन्य विकासखण्डों में भी अधिकारी व आम लोग प्रेरित होंगे।