SHIVPURI NEWS - नपा करेगी घर-घर सीवर के कनेक्शन, योजना की लागत 350 की पार

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर को सडको को बर्बाद करने वाली झी संरक्षण परियोजना सीवर प्रोजेक्ट का 109 किलोमीटर लाइन बिछाने का काम 12 साल में पूरा नहीं हुआ है। इस योजना की अब लागत 350 करोड़ रुपए पहुंचने वाली है,अभी तक शहर के किसी भी घर को विधिवत सीवर कनेक्शन नहीं मिला है और वही इस प्रोजेक्ट के तहत बिछाई जाने वाली लाइन पूरी नहीं हो सकी है अब भी लाइन का 10 प्रतिशत काम होना बाकी है,उसके बाद इसकी टेस्टिंग की जाऐगी।

दूसरे चरण में सीवर कनेक्शन होंगे

अब दूसरे चरण में सीवर कनेक्शन की जिम्मेदारी नगर पालिका को मिलने जा रही है। इसके लिए नगर पालिका ने डीपीआर बनवा ली है। सीवर कनेक्शन के अलावा तीसरे चरण में 140 किमी की सीवर लाइन और बिछना प्रस्तावित है। इस कार्य पर 180 करोड़ की और जरूरत पड़ेगी। यान तीन चरणों में सीवर प्रोजेक्ट की लागत 350 करोड़ पार पहुंच जाएगी।

67 करोड़ का प्रोजेक्ट पहुंचा अपनी तीन गुना लागत पर

झील संरक्षण परियोजना के तहत साल 2013 में 67 करोड़ की लागत से सीवर प्रोजेक्ट का काम चालू हुआ था। लेकिन रफ्तार धीमी होने की वजह से सीवर लाइन साल 2024 में बिछ पाई है, जिसमें भी ज्वाइंट मिलान और टेस्टिंग सहित 10% काम बाकी है। हालांकि पीएचई इस काम को जल्द पूरा कराने की बात कह रही है। उसी के साथ सीवर कनेक्शन के लिए नगर पालिका को अधिकृत कर दिया है। नगर पालिका शिवपुरी अमृत 2.0 के बजट से सीवर कनेक्शन कराएगी।

इसके लिए 63 करोड़ की सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है। नगर पालिका ने हाल ही में डीपीआर भी बनवा ली है। जिसमें घरों में सीवर कनेक्शन के साथ-साथ शहर में भविष्य में 140 किमी में सीवर लाइन भी शामिल है। सीवर कनेक्शन के अलावा 140 किमी सीवर लाइन बिछाने के लिए 180 करोड़ रु. खर्च होना अस्तावित है।

140 किमी की सैद्धांतिक स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा जा रहा

नगर पालिका ने डीपीआर तैयार कराई है, जिसमें 140 किमी में सीवर लाइन की जरूरत है। भविष्य में यह लाइन बिछाने के लिए 180 करोड़ रु. की जरूरत पडेगी। प्रस्ताव सैद्धांतिक स्वीकृति के लिए भेजा जा रहा है। बता दें कि पीएचई ने सीवर प्रोजेक्ट का काम ने में करीब 12 साल लगा दिए। इन दस से 12 सालों में दोगुनी अवैध कॉलोनियां बस गईं, जहां सीवर लाइन की जरूरत है।

घरों में सीवर कनेक्शन होना है, जल्द टेंडर होंगे

शिवपुरी शहर में नगर पालिका करीब 40 हजार घरों में सीवर कनेक्शन करके देगी। इस सीवर कनेक्शन के लिए अमृत 2.0 से 63 करोड़ रु. की सैद्धांतिक स्वीकृत मिल गई है। सीवर कनेक्शन के लिए जल्द नगर पालिका टेंडर निकालेगी। टेंडर प्रक्रिया के बाद चयनित ठेकेदार सीवर कनेक्शन का काम करेगा। नगर पालिका से सीवर कनेक्शन के लिए प्रक्रिया जारी है।

वहीं सीवर कनेक्शन के काम पर असर पड़ेगा घसारही स्थिति सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से टीवी टॉवर तक सीवर लाइन की टेस्टिंग का काम हो गया है। करीब 7-8 किमी लाइन की ही टेस्टिंग हो सकी है। जबकि शहर में टेस्टिंग अभी बाकी है।

सीवर लाइन की टेस्टिंग का काम चल रहा है

ट्रीटमेंट प्लांट से शिवपुरी शहर तक सीवर लाइन की टेस्टिंग का काम चल रहा है। थीम रोड की दूसरी साइड जल्द टेस्टिंग काम लगा देंगे। बिल भुगतान रुकने की वजह से टेस्टिंग के काम स्लो हो गया है। हमारा काम जल्द पूरा कराने का प्रयास है। - आरडी अग्रवाल, ठेकेदार, जैन एंड राय ग्वालियर

140 किमी सीवर लाइन और बिछना

सीवर कनेक्शन नगर पालिका अमृत 2.0 से कराएगी। जिसमें 63 करोड़ की सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है। 140 किमी सीवर लाइन और बिछना है। इसकी डीपीआर बनाई है, जिसमें 180 करोड़ रु. प्रस्तावित हैं। सैद्धांतिक स्वीकृति के लिए प्रस्ताव शासन को भेज रहे हैं। पीएचई हमें सीवर लाइन टेस्टिंग पूरा कराकर हैंडओवर करेगी, उसके बाद हम कनेक्शन कराएंगे। इशांक धाकड़, सीएमओ, नगर पालिका शिवपुरी