SHIVPURI NEWS - वैष्णो देवी की तर्ज पर बन रहा है शिवपुरी में मॉ का दरबार, 32 साल पूर्ण

Bhopal Samachar

शिवपुरी। नवरात्रि महोत्सव शुरू होने में मात्र अब एक दिन का समय शेष है। शिवपुरी शहर में माता की नवरात्रि बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा जाता है। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी माँ वैष्णो देवी उत्सव समिति हनुमान गली में मां वैष्णो का दरबार बना रही है। जिसकी तैयारियां चल रही है। दरबार में गुफाएं, पानी के झरने बनाए जा रहे हैं।

यह दरबार जम्मू कश्मीर में स्थित मां वैष्णो देवी के दरबार की तर्ज पर सजाया जाता है। समिति पिछले 32 वर्षों से दरबार लगा रही है और इस वर्ष भी समिति मां वैष्णो का दरबार तैयार कर रही है। नवरात्रि के नौ दिनों में प्रतिदिन माँ की आराधना के साथ-साथ कई धार्मिक आयोजन भी समिति द्वारा कराए जाते हैं और अष्टमी को माँ के खजाने का वितरण भी किया जाता है।

समिति के सदस्यों ने सभी भक्तों से अनुरोध किया है कि प्रतिदिन माँ के दरबार में दर्शन करने पधारे और माँ का आशीर्वाद प्राप्त करें