SHIVPURI NEWS - पोहरी में 2 बीईओ वाला मामला सुलझा, मोती लाल होंगे वापस

Bhopal Samachar

शिवपुरी। पोहरी विकासखंड में पिछले 1 महीने से पदस्थ बीईओ के प्रभार में 2 शिक्षकों के मामले का पटाक्षेप सोमवार को हो गया। जिसमें कमिश्नर के निर्देश के बाद जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने प्रभारी बीईओ मोतीलाल खंगार को मूल पदस्थापना वाली जगह पर भेजने के निर्देश जारी किए।

फरवरी 2024 में परीक्षा केंद्र पर शिक्षकों की ड्यूटी लगाने वाले मामले में तत्कालीन बीईओ मोतीलाल खंगार को कलेक्टर के निर्देश के बाद सस्पेंड कर दिया गया था। जब वह बहाल हुए तो उन्होंने अपनी पदस्थापना बीईओ के पद पर ही मानी।

जबकि बीईओ मोतीलाल खंगार के निलंबित हो जाने के बाद प्रभारी बीईओ अवधेश सिंह तोमर को बनाया गया। तब से वह ही प्रभार देख रहे थे। लेकिन मोतीलाल खंगार की भी वहीं पदस्थापना होने से दो बीईओ पोहरी में काम कर रहे थे। अंततः इस मामले में कमिश्नर से मिले निर्देश के बाद डीईओ ने मोतीलाल खंगार को मूल पदस्थापना मावि कन्या पोहरी में पदस्थ किया है