SHIVPURI NEWS - आयुष्मान आरोग्य मंदिर के 2 माह से गायब थे भगवान,दिया गया नोटिस

Bhopal Samachar

शिवपुरी। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आशीष व्यास द्वारा गत दिवस कोलारस विकासखंड के उप स्वास्थ्य केन्द्र डेहरवारा का निरीक्षण किया गया। जिसके पिछले दो माह से बंद होने की जानकारी प्राप्त हुई। जिसके तहत खण्ड चिकित्सा अधिकारी को जिले से पत्र लिखा गया है वहीं सीएचओ को नोटिस व आशा कार्यकर्ताओं को निष्क्रिय घोषित करने की कार्यवाही की गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने बताया कि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आशीष व्यास को कोलारस विकासखंड में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं एवं गतिविधियों की मॉनिटरिंग करने के आदेश जारी किए गए है। जिसके तहत उनके द्वारा गत दिवस कोलारस विकासखंड के उप स्वास्थ्य केन्द्र डेहरबारा का निरीक्षण किया गया।

 जिसके पिछले दो माह से बंद होने की जानकारी प्राप्त हुई । इस उप स्वास्थ्य केन्द्र पर एएनएम व सीएचओ के पद रिक्त है। नजदीकी उप स्वास्थ्य केन्द्र के सीएचओ खुशवेन्द्र मिश्रा को इस उप स्वास्थ्य केन्द्र का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने बताया कि जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने जब विभागीय योजनाओं की जानकारी चाही तो कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य न के बराबर हो रहा है। इस पर आशा कार्यकर्ताओं को बुलाया गया तो एक भी आशा कार्यकर्ता उपस्थित नही हुई।  जबकि जिलाधिकारी एक घंटे से अधिक समय तक वहां मौजूद रहे। उप स्वास्थ्य केन्द्र के चबूतरे पर ग्राम वासी श्री लाल पाल का सोयाबीन सूखते हुए मिला।
 
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आशीष व्यास के प्रतिवेदन पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने जहां प्रभारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ विवेक शर्मा को पत्र लिखकर उप स्वास्थ्य केन्द्र की चाबी, रिकार्ड के संबंध में प्रतिवेदन दो दिवस में देने का आदेश जारी किया है वहीं प्रभारी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर खुशवेन्द्र मिश्रा को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है।

इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं एवं गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी न करने के कारण लक्ष्य पूर्ति न होने व जिला स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सूचना भिजवाना के बाद भी उपस्थित न होने से विभागीय योजनाओं की पूर्ण समीक्षा न हो पाने के चलते आशा कार्यकर्ता प्रसंध्यया शर्मा, धनवंती पाल, कुसुम धाकड़, कृष्णा धाकड़ को निष्क्रिय घोषित करने की कार्यवाही की गई।