SHIVPURI NEWS - मडीखेडा: रुकावट के लिए खेद है, 20 अक्टूबर तक फसी रहेगी सिंध की सप्लाई

Bhopal Samachar

शिवपुरी। पिछले 14 दिन से बंद मड़ीखेड़ा पानी सप्लाई रविवार से फिर शुरू नहीं हो सकेगी। क्योंकि नगर पालिका ने 20 अक्टूबर तक का शट डाउन फिर लगा दिया है। जिससे 15 दिन से पानी का इंतजार कर रहे शहर वासियों को अब 20 अक्टूबर का इंतजार करना होगा। हालांकि नगर पालिका ने वार्डों में पानी के वैकल्पिक इंतजाम किए हैं लेकिन 8 दिन का शट डाउन नगर पालिका ने इसलिए बढाने का दावा किया है ताकि 3.5 किमी वन क्षेत्र में पाइप लाइन का काम और पूरा हो सके।

दरअसल शहर में मड़ीखेड़ा की जीआई पाइप लाइन को बदलने के लिए डीआई पाइप लाइन डालने की कवायद शुरू हुई है। इसकी अहम वजह यह है की डीआई पाइप लाइन में डक्टाइल आयरन की कोटिंग होती है जिससे लाइन लीकेज का खतरा नहीं रहता है और अभी शहर में हर तीसरे दिन लाइन लीकेज की समस्या शहर वासियों को करनी होती है जिससे पानी सप्लाई पूरी तरह ठप हो जाती है। इसलिए डक्टाइल आयरन पाइप बदले जा रहे हैं। जिससे पानी सप्लाई में शहर को बाधा न हो।

लक्ष्य पूरा नहीं हो सका

पहला शटडाउन 15 दिन का था जो 27 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक निर्धारित था। इस दौरान वन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली 4.5 किमी डीआई पाइप लाइन बिछाने का काम पूरा हो गया है, लेकिन लक्ष्य 8 किमी का था। लेकिन इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए नगर पालिका को अभी 8 दिन और लगेंगे।

चूंकि वर्तमान में दीपावली का त्यौहार आने में अभी समय है और लोग 10 दिन पहले से घरों की रंगाई पुताई करते हैं। इसलिए नगर पालिका प्रबंधन प्लान तैयार किया है। जिसमें 12 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक 8 दिन के लिए पानी सप्लाई को रोककर 2.5 किमी रेडियस में लाइन बिछाई जाती है तो 8 किमी क्षेत्र में लाइन बिछ जाएगी। इसलिए 8 दिन का शटडाउन पानी पर लगाया गया है।

दीपावली बाद फिर होगा 15 दिन का शटडाउन

आम तौर पर 3.5 किमी हिस्से में लाइन बिछाने के लिए 8 दिन का समय पर्याप्त है लेकिन लाइन बिछाने के साथ इसके बैंड बदलना और ब्लॉक बनाने में भी 2 दिन अतिरिक्त समय लगेगा। इसलिए समय 15 दिन दीपावली के बाद का नगर पालिका ने रखा है ताकि सारा काम पूरा होकर लाइन डिस्टर्ब होने से बच सके।

टैंकरों से सप्लाई

अभी शहर में 24 हजार क्षमता के 4 बड़े टैंकर और 12 हजार लीटर क्षमता के 2 टैंकर से पानी की सप्लाई सीधे हाइड्रेट पर हो रही है। इनका उपयोग केवल हाइड्रेट को भरने में हो रहा है जबकि 3500 से 5000 लीटर क्षमता के टैंकरों से पानी की सप्लाई उन वाडों में हो रही है जहां पानी की लाइन नहीं बिछी है। इसमें शहर के फिजिकल, सब्जी मंडी लाल माटी, मनियर, टोंगरा रोड, सिटी सेंटर वाला क्षेत्र शामिल हैं जहां मड़ीखेड़ा पाइप लाइन नहीं हैं वहां टैंकर से पानी अभी सप्लाई हो रहा है।