SHIVPURI NEWS - सांप का शिकार हुआ 2 साल का मासूम, इधर शौचालय के गड्ढे में गिरा निहाल: मौत

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में 2 मासूमों की मौत की दुखद खबर आ रही हे। दोनो की बच्चो का काल घर में आ गया था,एक 2 साल का बच्चा सांप का शिकार हो  गया,  और एक 3 साल का बालक घर में बने शौचालय के गड्ढे में गिर गया। सांप का शिकार बालक ने बचने की बहुत कोशिश,सोती हुई मॉ से कहता रहा,अमा भाऊ, अमा भाऊ, लेकिन मॉ समझ नही सकी,वही शौचालय में गिरा हुआ बच्चा पता नहीं कब घर के आंगन में निकल आया और गड्ढे में गिर गया।

बदरवास: मासूम को सचेत कर रहा था-मॉ समझ नही सकी

बदरवास थाना सीमा में आने वाला गांव ग्राम धामनटूक की हरिजन बस्ती में रहने वाले सुरेंद्र जाटव बीती रात पत्नी रूबी जाटव पुत्री रोशनी जाटव पुत्र प्रयांश के साथ घर में सो रहे थे। सोमवार रात्रि में 12 बजे के करीब छह फीट का सांप उनके दो वर्षीय पुत्र प्रयांश के पास आ गया। 20 मिनट तक प्रयांश सांप के साथ खेलता रहा। और अपनी मां को आवाज लगाता रहा अमा भाऊ, अमा भाऊ, लेकिन जब तक मां जागी तब तक सांप ने प्रयांश को डस लिया।

टंकी के पीछे छुपा बैठा था सांप

प्रयांश की रूबी जाटव ने देखा तो उसके बेटे के हाथ से खून निकल रहा था,और टंकी की तरफ इशारा कर रहा था, जब मां ने टंकी के पास देखा तो वहां सांप देखकर उसके होश उड़ गए। तुरंत परिजन उसे लेकर अस्पताल दौड़ लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत की खबर के बाद मां रूबी का रो-रोकर बुला हाल है। वह बिलख- बिलख कर रोते हुए कह रही थी कि प्रयांस ने मुझे तो कई बार भाऊ, भाऊ कहकर आवाज लगाई थी, लेकिन मैं समझ नहीं पाई।

मिट्टी से बना घर है

बदरवास जनपद के ग्राम पंचायत धामनटूक की हरिजन बस्ती निवासी सुरेंद्र जाटव ने पीएम आवास के लिए आवेदन किया था, लेकिन योजना का लाभ नहीं मिला। चूंकि सुरेंद्र जाटव का मिट्टी का कच्चा मकान है और पाटोर के ऊपर त्रिपाल चढ़ी हुई है, इसलिए बारिश के मौसम में यहां खतरा अधिक रहता है।

शौचालय के गड्ढे में डूबने से 3 साल के बालक की मौत

शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र के अमोला कॉलोनी में एक पानी से टैंक में गिरने से एक 3 साल के मासूम की मौत हो गई। गौरतलब है कि परिजनों ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम न कराते हुए उसके शव को सीधे दफना दिया था। जानकारी के मुताबिक, अमोला कॉलोनी 3 के रहने वाले किशोर आदिवासी का 3 साल का मासूम बालक निहाल का शव घर के बाहर जमीन खोदकर बनाये गए पक्के टैंक में मिला।

3 साल का मासूम निहाल कब अपनी मां आरती से अलग होकर टैंक में गिर गया। इसका पता किसी को नहीं लगा बाद में तलाशी के दौरान मासूम का शव टैंक में मिला। गौरतलब है कि सूचना मिलने के बाद पटवारी मौके पर पहुंच गया था। लेकिन परिजन शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे। इसके चलते पुलिस तक इस घटना की सूचना नहीं पहुंच सकी थी। परिजन मासूम का पोस्टमॉर्टम न कराने के चलते उसे अपने गृह ग्राम अमोला क्रेशर ले गए। यहां उसके शव दफना दिया गया।