कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के इंदार थाना सीमा में एक 16 साल की बालिका की मौत जहर खाने से हो गई। बताया जा रहा है कि नाबालिग के पडोसी ने छत पर आकर उसके साथ छेडछाड कर दी थी,इसी बात से आहत होकर उसने जहर गटक लिया।
जानकारी के अनुसार ग्राम खतौरा में गुरुवार सुबह पड़ोसी के मकान में किराए से रहने दो माह पहले कुछ लड़के बाहर से आए थे। इसी बीच नाबालिक 16 साल की बालिका के साथ पड़ोस में रहने वाले युवक ने छत पर आकर छेड़छाड़ कर दी।
आपको बता दें कि दोनों की छत से छत लगी हुई है। इसी कारण छत पर युवक ने आकर छेड़छाड़ कर दी। जिसके बाद बालिका ने नीचे आकर अपने घर में रखी गेहूं में डालने वाली दवाई पी ली, नाबालिग को बदरवास स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया। जिसके बाद उसे शिवपुरी जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां आज सुबह 7 बजे बालिका की मौत हो गई है, वहीं पुलिस ने शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।