शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर की देहात थाना पुलिस की हैं जहां पुलिस ने मंगलवार को 12 लाख रुपए कीमत की 57 ग्राम स्मैक जब्त कर एक 22 साल के आरोपी को गिरफ्तार किया हैं,जिस पर देहात थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया हैं।
जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर ककरवाया कट फोरलाइन हाईवे पर एक संदिग्ध को पकड़ा था। तलाशी के दौरान उससे 57 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रवि रावत पिता परमाल सिंह रावत (22) बताया। वह कोलारस थाना क्षेत्र के भटऊआ गांव का रहने वाला है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी वर्तमान में शिवपुरी शहर की न्यू सरस्वती कॉलोनी में रह रहा था। कोर्ट में पेश कर उसे रिमांड पर लिया जाएगा।