SHIVPURI NEWS - 1100 दीप दान कर मनाया चौबे सर का जन्मदिन, वर्षो से दे रहे नि:शुल्क शिक्षा

Bhopal Samachar

शिवपुरी। हमारी पहली गुरु हमारे माता-पिता होते हैं और हमारे दूसरे गुरू वो होते हैं जो हमें शिक्षा के क्षेत्र में आगे ले जाते हैं और हमें एक काबिल इंसान बनाते हैं। आज हम भी एक ऐसे ही महान गुरु की बात कर रहे हैं जो पिछली 48 सालों से बच्चों को बिल्कुल निशुल्क सेवा दे रहा हैं। जिनकी आयु कल 91 साल हो चुकी हैं।

जी हां हम बात कर रहे हैं शिवपुरी के रहने वाले मधुसूदन चौबे जी की, जिनका पूरा जीवन शिवपुरी के वीर सावरकर पार्क के बाल भवन में बच्चों को निशुल्क शिक्षा देते हुए गुजरा हैं और आज भी वह शाम 5 बजे से 7 बजे तक बच्चों को फिजिक्स,केमिस्ट्री आदि सब्जेक्ट पढ़ाने के लिए जाते हैं।

एक ऐसे गुरु जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी बच्चों के नाम कर दी। वह आज 91 साल के हो चुके हैं,लेकिन वह शिक्षा के क्षेत्र में आज भी वहीं गुरू हैं जो पहले हुआ करते थे उनसे बच्चे इंस्पायर होते हैं और आज उनके पढ़ाये हुए बच्चे अमेरिका तक पहुंच गए हैं।

कल महान गुरु मधुसूदन चौबे का जन्मदिन था। और इस शुरू अवसर पर गुरु मधुसूदन चौबे के शिष्यों ने 1100 दीपक जलाकर उनकी लम्बी उम्र की कामना की। वहीं आयुष शर्मा ने बताया कि हमने किताबों ने पढ़ा हैं कि अगर किसी की लम्बी उम्र की कामना करना हैं तो दीपदान करना चाहिए हमने भी वहीं किया कल मैं और करीबन 200 से अधिक बच्चों ने वीर सावरकर पार्क के बाल भवन में बड़े ही धूमधाम से हमारे पूज्य गुरुदेव मधुसूदन का जन्मदिवस मनाया और सुंदरकांड भी करवाया। इन सभी को देख हमारे गुरु बहुत खुश हुआ और हम सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया।

आयूष शर्मा ने बताया कि मैं भी शिक्षक हूं और में भी बच्चों को फिजिक्स,केमिस्ट्री पढ़ता हूं,लेकिन में फीस लेता हूं आज के समय पर बच्चों की कोचिंग की फीस काफी हाई फाई हैं और ऐसे समय में हमारे महान गुरू बच्चों को फ्री शिक्षा दे रहे हैं ऐसे महान गुरू से हमें सीख लेनी चाहिए।