SHIVPURI NEWS - जिले में 11 वीं शताब्दी के शिव मंदिर से नंदी महाराज चोरी, गणेश जी खंडित

Bhopal Samachar

नरवर। शिवपुरी जिले का ऐतिहासिक धरोहर और प्राचीन नगर नरवर में हजीरा पर्वत पर स्थित 11वीं शताब्दी के शिव मंदिर से नंदी महाराज चोरी हो गए,नंदी महाराज को गायब करने वाले लोगो ने गणेश जी की मूर्ति को भी खंडित कर गए। घटना की जानकारी लगते ही सैकड़ों की संख्या में धर्मप्रेमी मंदिर पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल के बाद अज्ञात पर केस दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है।


जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह जब कुछ लोग इस प्राचीन शिव मंदिर पर पूजा-अर्चना करने पहुंचे तो वहां पर भगवान शिव के सामने रखी नंदी की महाराज की मूर्ति गायब मिली और पास ही स्थित गणेशजी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त हालत में थी। मंदिर से मूर्ति चोरी होने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पर पहुंच गए और पुलिस को घटना की सूचना दी।

मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि नरवर क्षेत्र में कुछ दिनों से चोरों व अपराधियों द्वारा नरवर की प्राचीन मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है। कुछ दिन पूर्व सिंध नदी पर बने पुल पर स्थित मकरध्वज मंदिर के महंत की हत्या की गई और इसके बाद चोरों ने 14 महादेव शिव मंदिर पर चोरी की घटना हुई थी। इन मामलों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है और अब यह घटना हो गई। उल्लेखनीय है कि हजीरा पर्वत पर स्थित इस मंदिर का निर्माण 11वीं शताब्दी में हुआ था और यह मंदिर एक ही चट्टान पर बना हुआ है, इसकी नींव तक नहीं है।

इनका कहना है
शिव मंदिर पर मूर्ति चोरी होने की घटना हुई है। मौका मुआयना कर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द चोरों को पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी।
केदार सिंह यादव, थाना प्रभारी