SHIVPURI NEWS - पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार, सचिव ने मांगे कुटीर के 10-10 हजार

Bhopal Samachar

कोलारस। कोलारस जनपद की डोडयाई पंचायत के सचिव और सहायक सचिव पर गांव में रहने वाले ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है। ग्रामीणों का कहना है कि हमारी नाम कुटीरो की सूची में आ चुका है लेकिन गांव का सचिव और सहायक सचिव कुटीर के पैसे डालने के लिए 10-10 हजार रुपए की मांग कर रहे है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत की है।

डोडयाई गांव के ग्रामीणों का कहना था कि हमारा नाम सूची में नाम आ जाने उपरांत हमें कुटीर बनाने हेतु एक भी किस्त प्राप्त नहीं हुई है क्योंकि ग्राम सहायक सचिव देवी शरण शर्मा एवं सचिव जगदीश शर्मा के द्वारा पर व्यक्ति 10-10 हजार रुपये की मांग की जा रही है एवं कहा जाता है कि हमें पहले 5-5 हजार रुपये दो तथा 5-5 हजार रुपये किस्त डालने के बाद तुम लोगों को देने पड़ेंगे तब हम तुम्हारी कुटीर बनाने किस्त तुम्हारे खाते में डालेंगे।

यह थे शिकायतकर्ता

विजय, रामवीर, मुरारी, सेतनारायण, पिस्ता, सुगन, रामो, अशोक, उषा, मलखाने, रंजीत, अशोक, राम अवतार, हल्लू अजय भारत, श्यामलाल, राकेश, हल्लू, अंगूरी, वीरेन्द्र, सुआ, कोमल, हल्की, रामदयाल, ममता, अमित, राहुल, रामदयाल, हल्लू, जुगुआ, रामरस, हल्लू रुकमा, श्यामलाल, बती, प्रकाश, गोकुल, शिशुपाल, रूसमा, भरत, कविता, विनोद, वर्षा, संजय, रानी, भारतसिंह, कलावती, बृजलाल, रानी, जितेन्द्र, हल्की, विजयसिंह, कृष्णा, राजेश, सुरेश, बालू, अरविन्द, सुरेश, हल्की, देवराज, सुगंध, पवन, दुलारी, नबलू, रचना, राजकुमार, बलराम, लबलू, राजकुमारी, चंद्रभान, रामकुंअर, माधो, राजाराम, कोमल, रामकुंअर, लाल सिंह, बबली, सनीराम, अनारकली, गणेश राम, उमा, सालू, गुड्डी, बृजेन्द्र, राजा, सुरेश, रामबाई, छोटे, रमेश, और ज्ञान, हल्के, हरज्ञान समस्त आदिवासी समुदाय, निवासी ग्राम डोडयाई, तह० कोलारस, जिला शिवपुरी।