SHIVPURI NEWS - 1 करोड़ 70 लाख की 8 हेक्टेयर भूमि पर ग्रामीणों ने कर लिया था कब्जा, मुक्त कराया गया

Bhopal Samachar

बैराड। शिवपुरी जिले की बैराड़ तहसील में सोमवार को प्रशासन ने दो जगह अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर 1 करोड़ 70 लाख की जमीन का अतिक्रमण मुक्त करा लिया है। यहां अतिक्रमणकारियों ने उद्योग विभाग सहित चरनोई की जमीन पर कब्जा करते हुए बाउंड्री बना ली थी, जिसे आज प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी की मुक्त कराई है।

बैराड़ तहसीलदार दुर्गपाल सिंह बैश ने बताया कि पोहरी एसडीएम मोतीलाल अहिरवार के निर्देश पर सोमवार को कालामढ़ क्षेत्र में उद्योग विभाग की करीब 3 हेक्टेयर सरकारी जमीन पर से कब्जा हटवाया हैं। यहां ग्रामीणों ने पक्की बाउंड्री बनाकर ली गई थी। एक करोड़ आठ लाख रुपये की जमीन पर कब्जा कर लिया था। वहीं, आज प्रशासन ने बैराड़ के शासकीय सर्वे नंबर 2811 पर चारागाह (नजून) की करीब 8 हेक्टेयर जमीन पर से कब्जे को हटाया हैं।