SHIVPURI NEWS - जिले में 05 दिन में पांचवे की बच्चे की पानी के गड्ढे में डूबने से मौत

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना सीमा में आने वाले गाँव गुगरीपुरा मे निवास करने वाले एक 14 साल की बालक की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मोत हो गई। शिवपुरी जिले में पांच दिन में पांच बच्चो की इस मुरम के अवैध उत्खनन के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से मौत हो चुकी है।

जानकारी के अनुसार  गूगरीपुरा गांव के कोटवार खेरू परिहार का नाती नीरज उर्फ छोटू उम्र 14 साल कुछ दोस्तों के साथ घर से निकला था। बाद में उसके कपड़े शाम 4 बजे पास की पंचायत चिटोरा के कठमई क्षेत्र में अवैध रूप से खोदे गए गड्ढें के पास पड़े हुए मिले। परिजन नहाने के दौरान छोटू के डूबने की आशंका जाहिर कर रहे थे। पानी से भरे गड्ढे में छोटू की तलाश शुरू कर दी गई थी, लेकिन उसका शव देर रात बरामद हुआ।

अवैध उत्खनन के गड्ढे बन रहे हैं जानलेवा

शिवपुरी जिले में पांच दिनों के भीतर पांच बच्चों की मौत अवैध रूप से खोदे गए गड्ढों में डूबने से हो चुकी हैं। 28 सितम्बर की दोपहर निवोदा गांव की बंजारा बस्ती के रहने बाले 10 साल नीरज, 8 साल का संजय, और 9 साल का रवि की मौत पानी से भरे गहरे गड्ढे में डूबने से हो गई थी।

वहीं 30 सितम्बर को अमोला थाना क्षेत्र के रहने वाले किशोर आदिवासी का 3 साल का मासूम बालक निहाल की मौत भी जमीन खोदकर बनाए गए गड्ढे में डूबने से हो गई थी। अब 14 साल के छोटू परिहार की मौत अवैध रूप से खोदे गए गड्ढों में डूबने से हो चुकी हैं।

बता दें कि जिस पिछले वर्ष गूगरीपूरा से चिटोरा गांव के बीच सड़क निर्माण का कार्य किया गया था। इसी सड़क निर्माण के लिए ठेकेदार द्वारा कठमई क्षेत्र से अवैध रूप से मिट्टी खोदकर बड़े-बड़े गड्ढें कर दिए गए थे। इन्हीं गड्ढें में भरे पानी में डूबने से 14 साल के नीरज उर्फ छोटू परिहार की मौत हो गई।