SHIVPURI के महत्व की CSRI राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में, देश में 40 वीं रैंक

Bhopal Samachar

शिवपुरी। पोहरी तहसील के परिच्छा गांव निवासी सतीश जैन जी के पुत्र एवं पूर्व जनपद सदस्य अवतंश जैन के भतीजे महत्व जैन ने वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) की जूनियर रिसर्च फैलोशिप (एनईटी जेआरएफ) के लिए राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की है, जिसमें उन्हें अखिल भारतीय स्तर पर 40 वीं रैंक हासिल हुई है।

अभी हाल मे घोषित हुए इस परीक्षा परिणाम में पूरे भारत वर्ष में महत्व जैन ने 40 वीं रैंक हासिल कर शिवपुरी जिले का नाम रोशन किया है पोहरी तहसील के एक छोटे कस्बे के महत्व जैन की इस उपलब्धि पर परिवार सहित जैन समाज मे खुशी की लहर है। महत्व जैन शुरू से ही मेधावी छात्र रहा है। महत्व ने  अपनी स्नातक एवं स्नाकोत्तर की पढ़ाई भौतिकी विषय में दिल्ली विश्वविद्यालय एवं जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली से पूर्ण की है एवं कई भारत सरकार की स्कॉलरशिप भी जीत कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

इस सफलता के बाद महत्व जैन, देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से करना चाहते हैं और अपने अध्यापन कार्य को आगे बढ़ाकर शिक्षा जगत में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहते है। महत्व जैन की इस उपलब्धि पर बधाई देने वालों में नीलम चंद जैन, राजकुमार जैन विनोद कुमार जैन एलआईसी, शिखर चंद जैन, अशोक कुमार जैन, महेंद्र कुमार जैन, देवेंद्र जैन पत्रकार, मनोज जैन, राजेश जैन एल आईसी, योगेंद्र जैन पत्रकार, हितेश जैन पत्रकार, अंकित जैन, विक्रम जैन सहित जैन समाज के लोगों ने बधाई दी है।