BJP नेता यशपाल रावत पर 1 करोड़ 89 लाख का अवैध उत्खनन का जुर्माना - SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar

शिवपुरी। भाजपा नेता यशपाल रावत पर अवैध लाल मुरम के अवैध उत्खनन के मामले को लेकर माइनिंग विभाग ने 01 करोड़ 89 लाख रुपए का जुर्माना अधिरोपित किया है। पटेल एंड संस कंपनी के मालिक यशपाल रावत ने लगभग 12500 घन मीटर से अधिक का अवैध उत्खनन किया है,यशपाल रावत ने इस कार्रवाई के पीछे कोलारस विधायक महेंद्र  यादव  का हाथ बताया है वही कोलारस विधायक महेंद्र यादव का कहना है कि यह कार्यवाही प्रशासन ने की है मे यशपाल रावत को अपना राजनैतिक प्रतिद्धवदी नही मानता हूं।

जैसा कि विदित है कि कोलारस के पडौरा क्षेत्र में भाजपा नेता की यशपाल रावत की फर्म पटेल एंड संस की लाल मुरम की लीज है। बताया जा रहा है कि बीती रात कोलारस तहसीलदार सचिन भार्गव और कोलारस टीआई अजय जाट ने पडोरा सडक पर स्थित लाल मुरम की खदानों पर छापामार कार्रवाई की,बताया जा रहा है कि यशपाल रावत की अधिकृत और स्वीकृत लीज क्षेत्र में लाल मुरम नहीं है,भाजपा नेता यशपाल रावत लगातार लीज स्वीकृत क्षेत्र से बाहर अवैध उत्खनन कर रहे थे,इसकी सूचना प्रशासन को लगातार मिल रही थी इस कारण अचानक से राजस्व और पुलिस ने यह संयुक्त  कार्रवाई की थी।

इस टीम को देखकर अवैध उत्खनन कर्ताओ में हड़कंप मच गया और एक जेबीसी चालक और पोकलैंड मशीन चालक मौके पर मशीनों को छोड कर भाग गया। इन दोनों मशीनों को जब्त कर कोलारस थाने में रखवा दिया गया है।

माइनिंग इंस्पेक्टर सोनू श्रीवास ने बताया कि बुधवार को माइनिंग और राजस्व की टीम पडौरा गांव पहुंची थी। बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन किया है। यह उत्खनन लीज क्षेत्र से बाहर हुआ है यह उत्खनन पटेल एंड संस फर्म के संचालक यशपाल सिंह रावत व उसके परिवार के लोगो की है। चार जगह से कुल 12645 घन मीटर लाल मुरम का उत्खनन हुआ है। जिस पर अवैध उत्खनन की पांच गुना पेनल्टी और पर्यावरण की क्षति सहित कुल 18900000 की पेनल्टी अधिरोपित की गई है।