SHIVPURI NEWS - महिला व्यापारी के साथ धोखाधडी, पैसा ट्रांसफर करा लिया माल नहीं दिया

Bhopal Samachar

शिवपुरी। भोपाल के दो व्यक्तियों ने एडवांस 1.71 लाख रु. लेकर शिवपुरी की महिला को 50 हजार रु. का माल भेज दिया। शेष 1.21 लाख रु. का मसाला सात महीने बाद भी नहीं भेजा और न ही राशि वापस लौटाई। महिला ने शुक्रवार को सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने भोपाल के दो लोगों के खिलाफ अमानत में खयानत की धारा में अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है।

शिवपुरी शहर के टोंगरा रोड फतेहपुर निवासी सोनिका मंगल (40) पत्नी पंकज मंगल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। सोनिका मंगल का कहा है कि उसकी श्री श्याम बाबा इंटरप्राइजेज फर्म है। मिस्टी मसाला भोपाल के प्रोपराइटर राहुल पंचौली निवासी अब्दुल्लागंज भोपाल द्वारा नियुक्त रामस्वार्थ वर्मा मेरे पास आया।

कार्यालय आकर मसाले का काम देने के बहाने संपर्क। पहली बार में फरवरी 2024 को झांसे में लेकर एंडवांस बतौर 21 हजार रु. की टोकन मनी लक्ष्य इंटरप्राइजेज फर्म के खाते में डलवा दी। रामस्वार्थ ने उक्त फर्म राहुल पंचौली की होना बताया। फिर तीन-चार दिन बाद राहुल पंचौली का कॉल आया और कहा कि तुम्हारा मसाला माल पहुंचने वाला होगा, तुम शेष 1.50 लाख रु. और दे दो।

इसलिए 21 फरवरी को 1.50 लाख रु. लक्ष्य इंटरप्राइजेज के खाते में ट्रांसफर कर दिए। कुल 1.71 लाख रु. रामस्वार्थ वर्मा और राहुल पंचौली को भुगतान कर दिया। दोनों ने कुछ दिन बाद मसाले का माल बस से शिवपुरी पहुंचाया। करीब 23 बोरे दिए, जिसमें हल्दी, धनिया, मिर्च थी। पति पंकज मंगल ने बस से उतारकर गोदाम में माल रखवा दिया। उन्होंने 1 लाख 24 हजार 138 रु. का बिल भेजा था। उसमें भेजी गई सामग्री का मूल्य दोगुना करके बिल भेज दिया। राहुल व रामस्वार्थ वर्मा ने भोपाल से मुझे जो माल भेजा, उसल करीब 50,000 रु. थी।

पंचौली व रामस्वार्थ से संपर्क कर पूरा माल भेजने और बिल सही करने को कहा। दोनों माल भेजने व बिल सही करने का आश्वासन देते रहे। आज तक न पूरा माल भेजा और ना ही बिल संशोधित किया। अपने पैसे वापस मांगे तो दोनों ने शेष 1.21 लाख रु. नहीं लौटाए। इससे परेशान होकर व्यापारी सोनिका मंगल ने पुलिस में केस दर्ज कराया। उधर पुलिस भी इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है। जांच के बाद आरोपियों पर शिकंजा कसा जाएगा।