शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही है जहां आज एक महिला शिकायत लेकर पहुंची कि मैं रक्षाबंधन पर अपने मायके राखी बांधने गयी हुई थी तभी बीते रोज मै शौच के लिए खेतों की तरफ जा रही थी तभी रास्ते में मेरे ससुराल का रहने वाला युवक मिल गया और मेरे साथ दुष्कर्म कर दिया।
जानकारी के अनुसार पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम नानौरा की रहने वाली पीड़ित महिला ने बताया कि वह अपने भाई को राखी बांधने बीते 17 अगस्त 2024 को रक्षाबंधन पर अपने मायके आई हुई थी तभी शाम को मैं शौच के लिए खेतों कि तरफ जा रही थी तभी रास्ते में मेरी ससुराल फरारा थाना गसमानी का रहने वाला मातादीन जाटव मिल गया जिसके बाद उसने मुंह दबाकर मेरे साथ जबरदस्ती दुष्कर्म कर दिया।