शिवपुरी। शिवपुरी जिले के गणेश उत्सव की धूम पूरे मध्य प्रदेश मे रहती है। शिवपुरी में गणेश उत्सव पूरे चर्तुथी से लेकर अनंत चौदहस तक मनाया जाता है। कल मंगलवार 17 सितंबर को अनंत चौदहस है और कल पूरा शहर मिलकर श्रीजी की विदाई करेगा।
अनंत चौदहस की रात दीपावली से भी अधिक उजियारी रहती है। अनंत चौदहस पर दिन भर गणेश जी के विमान निकले जाऐगें,वही रात भर चल झांकियां निकाली जाएगी,कल की रात शहर की सडको पर लगभग आधा लाख लोग श्रीजी को विदा करने पूरी रात जगराता करेगें। इस भव्य आयोजन में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया हैं। यातायात पुलिस द्वारा रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है।
ट्रैफिक प्रभारी धनंजय शर्मा ने बताया कि 17 सितंबर को यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया हैं। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर शहर में गणेश जी की झांकियां काफी संख्या में शहर के विभिन्न मार्गों से होकर लक्ष्मी निवास से हंस बिल्डिंग और आर्य समाज रोड से होते हुए मुख्य कार्यक्रम स्थल कस्टम गेट के सामने से होकर सर्राफा बाजार होते हुए माधव चौक से गणेश गौरी कुण्ड और सिंध नदी अमोला पर विसर्जन के लिए जाएगी। इसके चलते 17 सितंबर को शाम 6 बजे से अगले दिन सुबह 7 बजे तक आमजन के सुगम यातायात में कोई परेशानी न आए। इसके लिए यातायात व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन किया गया है।
कस्टम गेट मुख्य कार्यक्रम स्थल पर डायवर्जन प्लान
1. कस्टम गेट पर मुख्य कार्यक्रम होने के कारण गांधी कॉलोनी, विवेकानंद कॉलोनी और व्हीआई रोड की तरफ से आने वाले समस्त वाहन अनाज मंडी तिराहे से हंस बिल्डिंग एवं खुडा विवेकानंद कॉलोनी बाईपास रोड की तरफ डायवर्ट रहेंगे तथा अस्पताल चौराहा से कस्टम गेट की तरफ आने वाले समस्त वाहन सर्किट हाउस रोड की तरफ डायवर्ट रहेगें।
2. इसी प्रकार न्यू ब्लॉक से आने वाला यातायात 14 नंबर कोठी होकर वी मार्ट वाली गली से थीम रोड होकर और आर्य समाज मंदिर की तरफ आने वाला यातायात मंडी होकर हंसी बिल्डिंग की ओर डायवर्ट रहेगा।
3. गांधी चौक और कोर्ट रोड पर जगह जगह भंडारा एवं प्रसादी वितरण कार्यक्रम होने से माधव चौक एवं अस्पताल चौराहे की तरफ से गांधी चौक,सराफा,कोर्ट की तरफ जाने वाला समस्त यातायात पूर्णतः वर्जित रहेगा।
शहर डायवर्जन प्लान -
1. झाँसी तिराहा एवं नीलगर चौराहा की तरफ से आने वाला यातायात गुरुद्वारा होकर राजेश्वरी रोड की तरफ डायवर्ट रहेगा, गुरुद्वारा से माधव चौक की तरफ प्रवेश वर्जित रहेगा।
2. ग्वालियर नाका, कमलागंज की तरफ से आने वाला यातायात मीट-मार्केट होकर फिजिकल रोड की तरफ डायवर्ट रहेगा, मीट मार्केट से माधव चौक की तरफ प्रवेश वर्जित रहेगा।
3. दो बत्ती से आने वाला यातायात विष्णु-मंदिर और धर्मवीर घाटी की ओर डायवर्ट रहेगा, पुराना बस स्टैण्ड से माधव चौक की तरफ प्रवेश वर्जित रहेगा।
4. पिछोर,करैरा और झांसी की तरफ जाने वाली बसे जो ग्वालियर नाका दो बत्ती होकर बांकडे मंदिर की तरफ से जाती है। बसों का संचालन बस स्टैंड से पोहरी चौराहा, गुना नाका होकर पडोरा चौराहा की तरफ से होकर रहेगा।
5. शहर के सभी नाकों से भारी वाहनों का प्रवेश शहर की तरफ पूरा प्रतिबंधित रहेगा।
6. सुरवाया फोर लाइन से शहर की ओर आने वाले सभी भारी/यात्री बसें पडोरा चौराहा होकर शिवपुरी आ सकेगे। गुना नाका से सुरवाया फोर लाइन की तरफ जाने वाले सभी भारी वाहन पडोरा चौराहा होकर जा सकेंगें। एवं आवश्यकता पडने पर अन्य वाहनों का भी पडोरा चौराहा की ओर डायवर्ट किया जायेगा।