शिवपुरी। पोहरी की भावना शर्मा ने एशियन वूमेन बेंच प्रेस चैम्पियनशिप 2024 में किर्गिस्तान में बीते रोज पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 84 किलो में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। वर्ल्ड लेवल की किर्गिस्तान में आयोजित यह प्रतोयगिता में भावना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
इस प्रतियोगिता में विश्व में पहला स्थान किर्गिस्तान की खिलाड़ी रही वहीं दूसरे स्थान पर यूक्रेन वही तीसरे स्थान पर मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की पोहरी की बेटी भावना शर्मा रही। भावना शर्मा ने इससे पूर्व भी कई स्टेट और नेशनल लेवल की प्रतियोगिता में भाग लिया है और अपनी क्षमताओं को लोहा मनवाया है।
भावना शर्मा पोहरी के रहने वाले नवल शर्मा डिप्टी रेंजर की बेटी है। ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली भावना शर्मा की इस उपलब्धि पर पोहरी क्षेत्र के लोग बधाई दे रहे है,वही भावना की इस उपलब्धि से पोहरी जैसे ग्रामीण अंचल में रहने वाली बेटियों का उत्साहवर्धन हुआ है कि वह अपनी दम पर अपने अपने क्षेत्रों में अपना नाम रोशन कर सकती है।