पोहरी। शिवपुरी जिले पोहरी थाना क्षेत्र के झिरी गांव में शुक्रवार की रात अराजक तत्वों के द्वारा राम जानकी मंदिर की मूर्तियों को तोड़कर खंडित कर दिया। आज (शनिवार) की सुबह जब ग्रामीण मंदिर में पूजा-अर्चना को पहुंचे। तब मंदिर की मूर्तियां खंडित अवस्था में देखी गई।
घटना की जानकारी पूर्व सरपंच विष्णु परिहार ने पुलिस और प्रशासन को दी। घटना की सूचना मिलते ही पोहरी एसडीएम मोती लाल अहिरवार पोहरी एसडीओपी सुजीत भदौरिया, टीआई रवि शंकर कौशल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन शुरू कर दी है। प्रशासन की टीम ने मौके पर डॉग स्क्वायड पर फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को मौके पर बुलाया है।
पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जल्दी इस मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी। यहां आपको बता दें कि इससे पहले भी झिरी गांव में दान के पैसों को लेकर हुए विवाद में पार्वती माता मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।