SHIVPURI NEWS - लिव-इन रिलेशनशिप का एग्रीमेंट तोड़ने वाली झूठी रानी की सहेली गिरफ्तार

Bhopal Samachar

करैरा टीआई विनोद छावई ने बताया कि खनियाधाना के ग्राम गोरा निवासी अशोक उम्र 28 साल पुत्र मेवालाल प्रजापति ने 11 जुलाई 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि तिंधारी निवासी एसपी सिंह चौहान, रानी शर्मा (जामवती पाल निवासी टीला), प्रीती लोधी और रानी का पिता रामस्वरूप शर्मा ने करैरा में शपथ पत्र बनवाकर 60 हजार रु. ले लिए है। जिसमें रानी शर्मा के मेरे संग लिव-इन रिलेशनशिप यानी बिना शादी पति पत्नी के रूप में रहने की लिखा पढ़ी कराई।


एसपी सिंह चौहान अपने साथियों के साथ चला गया और रानी शर्मा मुझे व मेरे घर वालों को लेकर सोने की पुतरिया खरीदने के बहाने सराफा बाजार करैरा ले आई। बाजार में चकमा देकर रानी शर्मा भाग गई। बाद में पता चला कि उसका असली नाम जामवंती पाल है। शपथ पत्र के साथ फर्जी आधार कार्ड भी इस्तेमाल किया। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की।

करैरा थाना पुलिस ने सोमवार को जामवती पाल की सहेली सह आरोपी प्रीति लोधी निवासी तिंधारी को गिरफ्तार कर लिया है। शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना एसपी सिंह चौहान देवासी विरोली, परमाल सिंह चौहान सहित दो अन्य की तलाश की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि यह गैंग शादी कराने के नाम पर ग्रामीणों से ठगी करते हैं। करैरा में पहले भी नकली दुल्हन जामवती उम्र 27 साल पत्नी वीरेंद्र पाल निवासी टीला निचरौली हाल सरकारी अस्पताल के पास बस्ती करैरा को गिरफ्तार किया जा चुका है।