शिवपुरी। मौसम विभाग द्वारा अतिवृष्टि की लगातार संभावना बताई जा रही है तथा जिले में लगातार हो रही बारिश को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।
सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क कर आवश्यक व्यवस्थायें कराने हेतु जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी अगले 04 दिन के लिए लगाई गई है।
जिला रोजगार अधिकारी स्वप्निल श्रीवास्तव तथा जनपद पंचायत के एडीईओ अंकित कुशवाह प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक, नापतौल विभाग के निरीक्षक आर.के.चतुर्वेदी तथा जनपद पंचायत शिवपुरी के एडीईओ सतीश आर्य दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक तथा सहायक श्रम अधिकारी आशीष तिवारी तथा जनपद पंचायत शिवपुरी के एडीईओ अनुराग खरे रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक अपनी सेवाएं देंगे।